HPSBOE News: हिमाचल प्रदेश के निजी स्कूल 31 अक्टूबर से पहले निपटाएं ये जरूरी काम! हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का अहम फरमान
HPSBOE News: संबद्धता ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
इस साल, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने निजी शिक्षण संस्थानों के लिए 9वीं से 12वीं कक्षा तक की संबद्धता के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ की है। इस प्रक्रिया का आरंभ 1 अक्तूबर को हुआ और यह 31 अक्तूबर तक जारी रहेगी।
HPSBOE News: हिमाचल प्रदेश के निजी स्कूल 31 अक्टूबर से पहले निपटाएं ये जरूरी काम! हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का अहम फरमान
HPSBOE News: ऑनलाइन आवेदन की महत्वपूर्ण बातें
संस्थानों को संबद्धता के लिए आवेदन करते समय सभी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। पहले जब ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जाते थे, अब सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकेगा।
HPSBOE News: संबद्धता प्राप्ति की अन्य जानकारियां
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव, डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बिना संबद्धता प्राप्त किए, कोई भी निजी शिक्षण संस्थान विद्यार्थी को प्रवेश नहीं देगा। संबद्धता के लिए आवेदन करने वाले स्कूलों का निरीक्षण भी होगा।
इस निरीक्षण में अगर कमियाँ पाई जाती हैं, तो स्कूलों को उन्हें ठीक करने का मौका भी दिया जाएगा। संबद्धता की इस नई प्रक्रिया से हिमाचल प्रदेश में शिक्षा में गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है।