HPSEB News Update: हिमाचल प्रदेश में नए बिजली कनेक्शन को लेकर क्या है स्थिति देखें रिपोर्ट! जल्दी लगवाना है मीटर तो करना पड़ेगा ये काम
HPSEB News Update: हिमाचल प्रदेश बिजली विभाग द्वारा ग्राहकों द्वारा जल्दी कनेक्शन लगाने की जिद्द करने पर अधिकारियों द्वारा उन्हें खुद मीटर खरीद कर लाने के लिए सुझाव दिए जा रहे हैं।
HPSEB News Update: हिमाचल प्रदेश में नए बिजली कनेक्शन को लेकर क्या है स्थिति देखें रिपोर्ट! जल्दी लगवाना है मीटर तो करना पड़ेगा ये काम
हिमाचल प्रदेश में बिजली के मीटर लगाने हैं तो लोगाें को खुद खरीदकर लाने की सलाह अधिकारियों द्वारा दी जा रही है कुछ लोगों ने तो खुद मीटर खरीद कर दे भी दिए हैं।
एक मीटर की कीमत 800 रुपये
ग्राहकों द्वारा खुद से मी लाने के साथ-साथ उन्हें इसकी ओके टेस्ट रिपोर्ट भी साथ लानी पड़ रही है।
राज्य बिजली बोर्ड के पास मीटर खत्म
बोर्ड के अधिकारियों को अभी स्मार्ट मीटर आने का इंतजार है। इससे प्रदेश में कई पेयजल, सिंचाई आदि की योजनाओं में भी मीटर नहीं लगाए जा पा रहे हैं। राज्य में बिजली के मीटरों की भारी कमी चल रही है।
इतने मीटरों की है कमी….
जिला कांगड़ा के बैजनाथ मंडल में इस वक्त करीब 150 मीटरों की जरूरत है। जिला शिमला के ठियोग मंडल के छैला अनुभाग में ही अकेले 50 मीटर चाहिए। यही हालात पूरे प्रदेश में बने हुए हैं। यह तो उन मीटरों की बात है, जाे लोगों ने लगाने हैं।
जलशक्ति विभाग को पेयजल और सिंचाई योजनाओं के लिए भी बिजली के मीटर नहीं मिल रहे हैं। इसके लिए बिजली बोर्ड के पास बजट भी जमा है।
अधिकारी कह रहे हैं कि अभी स्मार्ट मीटर आने हैं। ऐसे में अभी इंतजार करना पड़ेगा।ऐसे में उन मामलों में ज्यादा दिक्कत आ रही है, जहां पर मीटर जल गए हैं।
जानकारी देते हुए बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा ने कहा कि मीटर लगाने की प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है। प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। राज्य में मीटरों की कमी पर कहा कि जहां जरूरत है, वहां मीटर भेजे जाते हैं।