HPU News Update: फिर बदली परीक्षाओं की तारीख! भारी बरसात के चलते लिया फैसला! पढ़ें क्या होगी नई तारीख
HPU News Update: पीजी बीएड परीक्षाएं हिमाचल प्रदेश में स्थगित, भारी बारिश के चलते परीक्षा को रोका, नई तारीख जल्द ही घोषित होगी।
HPU News Update: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने भारी बारिश और सड़कों के बंद होने के कारण आगामी पीजी और बीएड की परीक्षाएं स्थगित कर दी है।
यह तीसरी बार है जब विश्वविद्यालय ने मौसम के अनुपम हालात के कारण परीक्षा की तारीखें बदली है।
HPU News Update: फिर बदली परीक्षाओं की तारीख! भारी बरसात के चलते लिया फैसला! पढ़ें क्या होगी नई तारीख
जान लें कि प्रदेश में पर्यावरण संकट के कारण अध्ययन भी प्रभावित हो रहा है। परीक्षाओं के स्थगित होने से छात्रों में आशंका और असंतोष भी हो रहा है, लेकिन उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है।
बता दें कि इससे पूर्व विवि ने 14 से 19 अगस्त तक तथा दूसरी बार 24-25 अगस्त की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। गुरुवार को डीसी शिमला की ओर से जारी ओदश के बाद विवि ने शुक्रवार को होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया।
विश्वविद्यालय ने जानकारी दी है कि वे जल्द ही नई परीक्षा तिथियां घोषित करेंगे। छात्रों से आग्रह है कि वे आधिकारिक सूचनाओं का पालन करें और नई तारीख की प्रतीक्षा करें।