HRTC ने बदली बस किराया पॉलिसी, अगर अम्ल नहीं किया तो नही मिलेगी महिलाओं को 50 फीसदी छूट
HRTC ने बस किराए में महिलाओं को 50 फीसदी छूट को लेकर नई शर्ते लागू कर दी हैं। जो महिलाएं इन शर्तों को नही मानेंगे वे किराए में छूट के लाभ से वंचित रह जाएंगी।
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को बसों में 50 फीसदी की छूट तो दे दी गई है, लेकिन इसमें भी दोहरी नीति अपनाई है। महिलाओं को सिर्फ ऑफलाइन टिकट लेने पर ही 50 फीसदी की छूट मिलेगी। अगर वह ऑनलाइन टिकट बुक करती है तो पूरा पैसा देना होगा।
अब निगम प्रबंधन ने साफ किया है कि महिलाओं को किराए में 50 प्रतिशत की छूट की व्यवस्था सिर्फ हिमाचल प्रदेश में चलने वाली बसों में ही मिलेगी। साथ ही बसों में 50 प्रतिशत की छूट महिलाओं को बस में कंडक्टर से टिकट लेने पर ही उपलब्ध है।
एचआरटीसी की बसों में ऑनलाइन टिकट की बुकिंग करने पर महिलाओं को 50 प्रतिशत छूट की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में ऑनलाइन टिकट बुक करने पर एचआरटीसी की बसों में छूट न मिलने से प्रदेश की महिलाएं परेशान हैं।
HRTC का तर्क है कि निगम की बसों में छूट सिर्फ कंडक्टर या फिर काउंटर द्वारा टिकट लेने पर मिलेगी। ऑनलाइन छूट इसलिए नहीं दी जा रही, क्योंकि इससे धोखाधड़ी होने की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं।
महिला के नाम से कोई और ही व्यक्ति टिकट बुक करवा सकता है। भले ही टिकट पर महिला का नाम हो, लेकिन इस पर कोई भी व्यक्ति सफर कर सकता है।
एचआरटीसी के डिप्टी डीएम ट्रैफिक देवासेन नेगी का कहना है कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर महिलाओं को छूट नहीं दी जाएगी। इसमें कई प्रकार की धोखाधड़ी होने की आशंका रहती है। इसलिए सिर्फ काउंटर पर और बसों में ही महिलाओं को टिकट लेने पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी।