HRTC Big News Update: एचआरटीसी ने घाटे से उभरने के लिए उठाया ये बड़ा कदम! बड़े पैमाने पर बस रूट्स में कटौती! देखें पूरी डिटेल
HRTC Big News Update: हिमाचल प्रदेश की परिवहन निगम, HRTC, ने हाल ही में बिना सवारियों के चल रही बसों के रूटों में कटौती की है। इससे निगम को वार्षिक रूप में लाखों रुपए की बचत होगी।
HRTC Big News Update: एचआरटीसी ने घाटे से उभरने के लिए उठाया ये बड़ा कदम! बड़े पैमाने पर बस रूट्स में कटौती! देखें पूरी डिटेल
बता दें कि हर साल, बिना सवारियों के चलने वाली बसों की वजह से HRTC को करोड़ों का घाटा उठाना पड़ता है। इस समस्या को ‘डैड माइलेज’ के नाम से जाना जाता है।
इस दिशा में पहला कदम लेते हुए, शिमला के तारादेवी, लोकल और शिमला ग्रामीण डिपो में 260 किलोमीटर की डैड माइलेज को समाप्त किया गया है।
निगम की मुख्य धारा अब यह है कि अॄनग प्रति किलोमीटर बढ़ाए। इस दिशा में अब अॄनग 38 से 42 रुपए प्रति किलोमीटर हो गया है, जबकि लक्ष्य 45 प्रतिशत तक अॄनग बढ़ाने का है।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि उनका उद्देश्य डैड माइलेज को प्रदेशभर में कम करना है। वे यह भी चाहते हैं कि ड्राइवर कंडक्टरों के लिए रहने की व्यवस्था वहीं की जाए जहां तक बस जाती है, ताकि उन्हें अधिक दूर न जाना पड़े।
इस तरह से, HRTC का प्रयास है कि वे सेवा में सुधार करें और साथ ही अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करें।