HRTC Bus Accident: हरियाणा में हादसे का शिकार हुई एचआरटीसी बस! ट्रक से टकराई, 15 यात्री जख्मी
HRTC Bus Accident: हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस एक बार फिर से हादसे का शिकार हो गई जिससे 15 यात्री जख्मी हुए हैं। हादसा आज सुबह पौने 5 बजे के करीब हरियाणा के सोनीपत में बहालगढ़ फ्लाईओवर पर हुआ है।
HRTC Bus Accident: हरियाणा में हादसे का शिकार हुई एचआरटीसी बस! ट्रक से टकराई, 15 यात्री जख्मी
पालमपुर से दिल्ली जा रही HRTC बस (37-2260) में 38 यात्री सवार थे। इसी दौरान जैसे ही बस बहालगढ़ फ्लाईओवर से गुजर रही थी तो आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ही ब्रेक लगा दिया।
इससे पीछे से आ रही एचआरटीसी बस सीधा ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।

इसके बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हुए और सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। हादसे में 15 सवारियों को चोटें लगी जिन्हें उपचार के लिए सोनीपत अस्पताल लाया गया।
यहां पर 8 यात्रियों को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि हादसे में घायल हुए सात लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!