HRTC Bus Fare: HRTC बस किराए को लेकर आया नया अपडेट! यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा! एक क्लिक में देखें पूरी डिटेल
HRTC Bus Fare: एचआरटीसी ने अब ऑनलाइन टिकट भुगतान की सुविधा प्रदान की है ताकि यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सके। निम्नलिखित हैं मुख्य बिंदु:
ऑनलाइन टिकट भुगतान: यात्रियों को अब बसों में सफर करते समय कैश की जरूरत नहीं होगी। वे अपने मोबाइल या डेबिट/क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।
HRTC Bus Fare: HRTC बस किराए को लेकर आया नया अपडेट! यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा! एक क्लिक में देखें पूरी डिटेल
ई-टिकटिंग मशीन: निगम प्रबंधन ने कंडक्टरों के लिए नई टिकटिंग मशीनों की खरीद की है। इस मशीन में ऑनलाइन भुगतान की सुविधा होती है।
भुगतान के विकल्प: यात्री कार्ड स्वाइप करके, गूगल पे या फोन पे से QR स्कैन करके या प्री-पेड कार्ड का उपयोग करके भुगतान कर सकेंगे।
प्री-पेड कार्ड: एचआरटीसी ने प्री-पेड कार्ड की स्थापना भी की है जिसे यात्री रिचार्ज कर सकते हैं। टिकट का भुगतान इस कार्ड से भी हो सकेगा।
फायदा: परिचालकों को पैसे के बैग साथ लेकर नहीं घूमना पड़ेगा और खुले पैसे को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। यात्रियों को भी बस में सफर करते समय कैशलेस सुविधा मिलेगी।
इस प्रक्रिया से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि यह परिवहन सेवा को भी अधिक प्रौद्योगिकी पराधीन और सुचारू बनाएगा।