HRTC News Update: सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने एचआरटीसी के कर्मचारियों के लिए की बड़ी घोषणा, अब ऐसे होगा बकाया राशि का भुगतान
HRTC News Update: हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एचआरटीसी के चालकों और परिचालकों के लिए बड़ी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एचआरटीसी के चालकों-परिचालकों को ओवरटाइम और रात्रि भत्ते की देनदारी दो माह के भीतर दो किस्तों में की जाएगी। करीब 11 करोड़ रुपये की इस देनदारी का भुगतान अभी लंबित है।
मुख्यमंत्री ने एचआरटीसी के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी करने की घोषणा के साथ साथ चिकित्सा प्रति पूर्ति बिलों का शीघ्र भुगतान करने का वादा भी किया।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी के यूनियन की मांगों को मान्यता देने और इनके प्रति सकारात्मक रवैया अपनाने के लिए मुख्यमंत्री का सम्मान किया। इस अवसर पर, एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार सहित एचआरटीसी कर्मचारी संघों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।