IGMC में भिड़े सफाई कर्मचारी, लोहे की रॉड से हमला, मौके से फरार
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला स्थित IGMC में मंगलवार सुबह करीब 8 बजे सफाई कर्मचारी आपस में भिड़ गए। सफाई कर्मचारी के दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे पर डंडे-पत्थरों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इसमें एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं।
जानकारी के मुताबिक IGMC में सफाई का काम करने वाले कुछ कर्मचारी ब्लड बैंक के सामने इकट्ठा हुए थे। देखते ही देखते सफाई कर्मचारी आपस में भिड़ने लग गए।
यही नहीं एक दूसरे पर डंडों से भी वार करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन कर्मचारी नहीं माने। काफी देर तक यह तनाव की स्थिति बनी रही।
इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के जवानों के मौके पर पहुंचने से पहले ही सफाई कर्मचारी वहां से निकल गए। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी तरह की FIR दर्ज नहीं हुई है।
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया। प्रत्यक्षदर्शी कृष्ण कुमार का कहना है कि IGMC में सफाई कर्मचारी के दो गुट बने हुए हैं।
ऐसे में इनमें किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से एक दूसरे पर डंडे-पत्थरों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
उनका कहना है कि IGMC में इस तरह की लड़ाई होने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालांकि, अब मामला शांत हो गया है। प्रशासन को भी इस लड़ाई की सूचना दी गई है।
न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें ।