in

IIM Sirmour: 8th Annual Convocation में 297 छात्र प्रबंधन में उत्कृष्ट सेवाएं देने को तैयार! देश में अपनी सेवाएं देकर करेंगे सिरमौर को गौरवान्वित

IIM Sirmour: 8th Annual Convocation में 297 छात्र प्रबंधन में उत्कृष्ट सेवाएं देने को तैयार! देश में अपनी सेवाएं देकर करेंगे सिरमौर को गौरवान्वित

IIM Sirmour: 8th Annual Convocation में 297 छात्र प्रबंधन में उत्कृष्ट सेवाएं देने को तैयार! देश में अपनी सेवाएं देकर करेंगे सिरमौर को गौरवान्वित

IIM Sirmour: 8th Annual Convocation में 297 छात्र प्रबंधन में उत्कृष्ट सेवाएं देने को तैयार! देश में अपनी सेवाएं देकर करेंगे सिरमौर को गौरवान्वित

 

दर्शिनी पी और चेतन्य नंदा ने टॉपर्स बन जीता स्वर्ण पदक, राहुल गोयल को सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए सम्मान

IIM Sirmour : स्थायी परिसर धोलाकुंआ में आठवें दीक्षांत समारोह में 246 छात्रों को एमबीए एवं 51 छात्रों को एमबीए इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट की मिली उपाधि

Bhushan Jewellers Dec 24

IIM यानी भारतीय प्रबंध संस्थान सिरमौर का आठवाँ दीक्षांत समारोह धौलाकुआं स्थित स्थायी परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पुष्प कुमार जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संचालक मंडल के अध्यक्ष अजय एस. श्रीराम ने समारोह की अध्यक्षता की।

अपने उद्घाटन भाषण में अजय श्रीराम ने संस्थान की कई उपलब्धियों को सूचीबद्ध करते हुए कहा कि यह उल्लेखनीय है कि दीक्षांत समारोह पहली बार स्थायी परिसर में आयोजित किया जा रहा है जो जल्द ही देश के सबसे सुरम्य एवं सस्टेनेबल परिसरों में से एक होगा। संस्थान आगामी शैक्षणिक वर्ष में स्थायी परिसर से संचालन शुरू कर देगा।

उन्होंने वैश्विक अर्थव्यवस्था में बड़े रुझानों और भारत के तेजी से बदलते और सहायक नियामक वातावरण पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की, जिसमें चिप, रक्षा और खनन सहित प्रमुख क्षेत्र बढ़ रहे हैं। उन्होंने संस्थान के विकास में निदेशक और संचालक मंडल के सदस्यों के योगदान की सराहना की।

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रफुल्ल अग्निहोत्री ने संस्थान का प्रतिवेदन प्रस्तुत की।

उन्होंने पिछले शैक्षणिक वर्ष में संकाय, कर्मचारियों और छात्रों द्वारा हासिल की गयी उपलब्धियों को प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि स्थायी परिसर का 85% निर्माण पूरा हो चुका है। साथ ही पिछले वर्ष, विविध पृष्ठभूमियों से 10 शिक्षक और 30 स्टाफ संस्थान में शामिल हुए। संस्थान में वर्तमान में 41 शिक्षक हैं जोकि प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से डॉक्टरेट हैं।

संस्थान ने पिछले शैक्षणिक वर्ष में सात संगठनों के साथ प्रबंधन विकास कार्यक्रम आयोजित किए जिनमें से आईओसीएल, एचपीसीएल, हेल्थकेयर फार्मास्युटिकल, स्टीलमिंट, आई-मेट्रो, हिमाचल प्रदेश का तकनीकी शिक्षा विभाग और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज प्रमुख रहे।

उन्होंने छात्रों की उपलब्धियों के साथ-साथ उनके प्लेसमेंट रिकॉर्ड से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि संस्थान ने इस वर्ष 100% ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट पूरा कर लिया है।

उन्होंने छात्रों को याद दिलाया कि वे अपनी शिक्षा की गरिमा और सम्मान बनाए रखने की जिम्मेदारी अब उनके कंधों पर है। साथ ही उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभानी है।

दीक्षांत समारोह के दौरान संचालक मंडल के अध्यक्ष अजय एस. श्रीराम ने स्नातक छात्रों को एमबीए की डिग्री प्रदान की।

इस अवसर पर स्नातक करने वाले छात्रों के परिवार भी मौजूद रहे। कुल दो सौ सत्तानवे विद्यार्थी स्नातक हुए जिनमें से दो सौ छियालीस छात्रों को एमबीए एवं इक्यावन छात्रों को एमबीए इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट की उपाधि प्रदान की गई।

स्नातक करने वाले छात्रों में अस्सी महिला छात्र रहीं। दर्शिनी पी को एमबीए के लिए चेयरमैन का स्वर्ण पदक मिला वहीँ निदेशक पदक हारिस सुब्रमण्यम एस को प्रदान किया गया। राहुल गोयल को सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए पुरस्कार मिला।

दर्शिनी पी और चेतन्य नंदा को क्रमशः वित्त और विपणन क्षेत्रों में टॉपर्स के रूप में स्वर्ण पदक प्राप्त हुए। जतिन शर्मा को एमबीए इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी प्रोग्राम में सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक मिला ।
पुष्प कुमार जोशी, मुख्य अतिथि ने दीक्षांत समारोह भाषण दिया।

उन्होंने संस्थान (गुरुकुल) से बाहरी दुनिया में कदम रखने पर पर छात्रों को बधाई दी। आत्मनिरीक्षण के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि जीवन नौकरी करने से कहीं कहीं बड़ा है। उन्होंने कहा, “हम ट्रेडमिल पर दौड़ते हैं, लेकिन हम ट्रेडमिल पर आगे बढ़ने की उम्मीद नहीं कर सकते। एक अवधि के बाद आपको अपने स्वं की खोज का एक चरण शुरू करना होगा।

इसके लिए उन्होंने इंटेलिजेंस कोशेंट (आईक्यू) भावनात्मक कोशेंट (ईक्यू) और आध्यात्मिक कोशेंट (एसक्यू) के महत्व पर प्रकाश डाला – जो छात्रों को जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मदद करेगा। उन्होंने एक लघु कथा सुनाकर “वर्तमान” के महत्व पर प्रकाश डाला।
दीक्षांत समारोह के समापन के उपरान्त छात्रों एवं उनके उपस्थित परिवारजनों ने संस्थान का आभार व्यक्त किया एवं आईआईएम की डिग्री लिए हुए अपने बच्चों को देखकर गौरवान्वित महसूस किया।

Written by Newsghat Desk

Himachal Weather Update: हिमाचल की पहाड़ियों पर फिर गिरे बर्फ के फाहे! सैलानियों की हुई मौज

Himachal Weather Update: हिमाचल की पहाड़ियों पर फिर गिरे बर्फ के फाहे! सैलानियों की हुई मौज

Himachal Latest News: एचआरटीसी बस में टिकट काट रही MCA पास मीनू! देश के लिए चार बार खेल चुकी नेशनल

Himachal Latest News: एचआरटीसी बस में टिकट काट रही MCA पास मीनू! देश के लिए चार बार खेल चुकी नेशनल