Indias Most Profitable Banks: यह है तगड़ा मुनाफा कमाने वाले देश के पांच टॉप बैंक! इसने कमाए 70,543 करोड़
Indias Most Profitable Banks: एक सरकारी बैंक के साथ-साथ प्राइवेट बैंकों ने भी इस बार शानदार मुनाफा कमाया है। आज हम आपको पांच ऐसे टॉप बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने तगड़ा मुनाफा कमाया है।
Indias Most Profitable Banks: यह है तगड़ा मुनाफा कमाने वाले देश के पांच टॉप बैंक! इसने कमाए 70,543 करोड़
बड़ी बात यह है कि इनमें टॉप वन पर एक सरकारी बैंक है जबकि अन्य चार प्राइवेट बैंक शामिल है जिन्होंने एक ही साल में 21,511 से 70,000 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया। ऐसे में चलिए जानते हैं कि TTM यानी ट्रेलिंग ट्वेल मंथ के आधार पर किन पांच बैंकों ने कितना मुनाफा कमाया है।
भारतीय स्टेट बैंक
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया है। एसबीआई का TTM प्रॉफिट यानी बैंक ने पिछले 12 महीनों में 70,543 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।
HDFC बैंक
एसबीआई बैंक के बाद अगर किसी ने ज्यादा मुनाफा कमाया है तो वह है प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा एचडीएफसी बैंक। HDFC बैंक का मुनाफा 70,231 करोड़ रुपये है।
ICICI बैंक
इसके साथ ही आइसीआइसीआइ बैंक भी कमाई के मामले में किसी से पीछे नहीं है। ICICI बैंक कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर आता है जिसने पिछले 12 महीनों में 47,529 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।
एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक भी मुनाफा कमाने के मामले में चौथे नंबर पर आता है। एक्सिस बैंक का मुनाफा पिछले 12 महीनों में 26,846 करोड़ रुपये रहा है।
कोटक बैंक
मुनाफा कमाने वाले बैंकों की टॉप 5 लिस्ट में कोटक बैंक का नाम शामिल है जिसने 21,511 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।