Investment : अगर ऐसे बनाएंगे पोर्टफोलियो तो बाजार में बचे रहेंगे नुकसान से, इन टिप्स का रखें ख्याल नहीं डूबेंगे पैसे…
आपको बता दे कि शेयर बाजार ने 2021 में अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है, पर 2022 में अब तक लगातार झटके भी दे रहा है। आपको बता दे कि पिछले सप्ताह से ही जारी गिरावट में सेंसेक्स व निफ्टी करीब 5 फीसदी नीचे आ चुका है तथा ऐसे में निवेशक कुछ खास टिप्स अपनाकर अपना पोर्टफोलियो बनाएं तब बाजार की इस गिरावट से खुद को बचा सकते हैं तथा पैसों का नुकसान भी नहीं होता है।
एकमुश्त न करें निवेश
आपने जैसा कि देखा होगा कि पिछले एक सप्ताह में बाजार करीब 5 फीसदी नीचे आ गया है तथा ऐसे में यदि आपने 1,000 रुपये के स्टॉक खरीदे होता है तब आपका कुल नुकसान महज 50 रुपये रहता है, और जबकि ज्यादा मुनाफे की लालच में 10 लाख का निवेश करने वालों को 50 हजार का घाटा उठाना पड़ा होगा, और इससे साफ होता है कि पोर्टफोलियो में सारी रकम एक ही जगह नहीं लगाना चाहिए, इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए।
नए निवेशक अपनाएं ये रास्ता
यदि आप नए निवेशक हैं, और हाल ही इन्वेस्ट करने जा रहे है तथा बाजार की ज्यादा जानकारी नहीं है तब इक्विटी में पैसे लगाने के बजाए म्यूचुअल फंड का रास्ता चुनना आपके लिए बेहतर होगा, इससे आपको बाजार की समझ बढ़ाने का समय मिल जाएगा, तथा इसके लिए आप इक्विटी ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड में पैसे लगा सकते हैं, तथा ज्यादा अच्छा होगा, यदि आप फंड प्रबंधन का काम एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) के पेशेवरों पर छोड़ दें।
सिप के जरिये जाना ज्यादा सुरक्षित
इक्विटी वाले म्यूचुअल फंड में भी एकमुश्त पैसे लगाने के बजाए सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम लगाना चाहिए, और इससे आपको बिना जोखिम उठाए ज्यादा रिटर्न मिल सकता है, व बाजार में गिरावट या बढ़त का भी ऐसे सिप पर अचानक ज्यादा असर नहीं पड़ता है जो हमेशा अपने पोर्टफोलियो को स्थिर बनाए रखता है।
सोने-चांदी में भी लगा सकते हैं पैसे
आज के समय मे यह सबसे अच्छा ऑप्शन है, शेयर बाजार में मची भगदड़ से बचने के लिए ज्यादातर निवेशक सोने-चांदी में फंड लगाता हैं, दुनियाभर के बाजारों पर जोखिम बढ़ते देख सोने की कीमतों में तेजी से उछाल आ रहा है, एवं आज के समय मे चांदी का भी उद्योगों में उपयोग बढ़ रहा, जिससे अगले तीन साल में यह करीब ढाई गुना तक रिटर्न दे सकता है।
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|
हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|