in

Investment : 1 हजार में ही कैसे बनाएं बेहतरीन पोर्टफोलियो, इन शानदार विकल्पों में निवेश कर बन सकते हैं पूंजी

Investment : 1 हजार में ही कैसे बनाएं बेहतरीन पोर्टफोलियो, इन शानदार विकल्पों में निवेश कर बन सकते हैं पूंजी

Investment : 1 हजार में ही कैसे बनाएं बेहतरीन पोर्टफोलियो, इन शानदार विकल्पों में निवेश कर बन सकते हैं पूंजी

वर्तमान में निवेश के लिए जरूरी नहीं है कि इसकी शुरुआत बड़ी पूंजी से ही की जाए, यदि आप चाहें तब महज 1 हजार रुपये हर महीने के निवेश पर ही आज के समय में बड़ी पूंजी तैयार कर सकते हैं, एवं आपको इसके लिए अपनी जरूरत व सुविधा के मुताबिक ऑप्शन का चयन कर सकते हैं तथा फिर उसमें नियमित तौर पर निवेश कर बेहतरीन पोर्टफोलियो आज के समय में तैयार कर सकते हैं।

यदि कोई निवेशक लंबे समय तक कुछ विकल्पों में लगातार पैसे लगाते रहता है तथा कभी निकासी न करे तब अपने लिए बड़ी पूंजी तैयार कर सकता है, और हालांकि निवेश से पहले कुछ जरूरी होमवर्क करना जरूरी रहता है, ताकि यह पहले से तय किया जा सके कि अपने पैसों को किन विकल्पों में निवेश करना है।

इससे भविष्य में किसी तरह की समस्या नही आता है, और यहां नीचे कुछ ऐसे विकल्प दिए जा रहे हैं जिसमें आप महज 1 हजार रुपये से भी शुरुआत कर लंबे समय में अपना बेहतरीन पोर्टफोलियो तैयार कर सकते हैं।

Bhushan Jewellers Dec 24

Mutual Funds

आज के समय मे निवेश के लिए म्यूचुअल फंड सबसे पसंदीदा विकल्पों में शुमार है, तथा इसके जरिए बहुत कम पैसों में ही कैपिटल मार्केट में निवेश किया जा सकता है एवं आपके पैसों की देख-रेख एक एक्सपर्ट फंड मैनेजर करते हैं, तथा इस विकल्प के तहत एकमुश्त या नियमित अंतराल पर एक तय तिथि को तय राशि (सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान-SIP) निवेश कर सकते हैं, और आपका फंड मैनेजर पोर्टफोलियो की निगरानी करते रहेगा एवं रिटर्न बढ़ाने के लिए जरूरी फैसले लेगा, एवं इसमें छोटी राशि का निवेश भी कितना बड़ा बन सकता है।

इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि हर महीने 1 हजार रुपये भी लगातार 30 साल तक निवेश करते हैं तब अगर 14 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है तब आपको 30 साल के अंत में आपके पास 55,57,056 रुपये की पूंजी हो जाए रहेगा।

Public Provident Fund (PPF)

आज के समय मे पीपीएफ में निवेश पारंपरिक तरीका है, यानी कि लंबे समय से लोगों के बीच यह निवेश का पसंदीदा माध्यम बना हुआ है, आज के समय मे पीपीएफ में निवेश से तिहरा फायदा है यानी कि रिटायरमेंट के लिए बचत, गारंटीड रिटर्न व निवेश सुरक्षा है, और इसमें निवेश पर सरकार की गारंटी रहता है जिसके चलते इसे सुरक्षित माना जाता है, वर्तमान में इस समय पीपीएफ पर 7.1 फीसदी की सालाना दर से रिटर्न मिलता है यदि आप इस योजना के तहत हर महीने महज 1 हजार रुपये का निवेश करते हैं तब आपको 30 साल के अंत में आपके पास 12,51,680 रुपये की बड़ी पूंजी हो जाए रहेगा।

ETF (Exchange Traded Fund)

आज के समय मे ईटीएफ बॉन्ड्स, स्टॉक्स, मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स जैसे कई सिक्योरिटीज का एक कलेक्शन है, तथा इसे हम आसान भाषा में कहें तब यह ईटीएफ में कई निवेश विकल्पों को शामिल किया गया है यानी कि इसमें निवेश की गई पूंजी को कई विकल्पों में लगाया जा सकता है, और आज के समय मे निवेशक अपनी जरूरतों के मुताबिक निवेश का फैसला ले सकते हैं।

Recurring Term Deposits

वर्तमान में अधिकतर बैंक हर महीने एक निश्चित राशि जमा करने की सुविधा ग्राहक को प्रदान करता है, और जिस पर डिपॉजिट अकाउंट्स का ब्याज मिलता है, और निवेशक बैंकों में रिकरिंग टर्म डिपॉजिट खुलवा सकते हैं, इसके साथ ही इसमें जमा पैसों पर 3-6 फीसदी सालाना का ब्याज प्राप्त कर सकता है, और यह बचत की आदत बनाने व बिना किसी रिस्क के निवेश का आज के समय मे अच्छा तरीका है।

National Savings Certificate (NSC)

एनएससी एक सरकारी बचत योजना है तथा आपको इसके तहत न सिर्फ पूंजी की सुरक्षा की गारंटी मिलता है, परन्तु निश्चित ब्याज भी समय पर मिलता है, और इस समय 5 वर्षों की एनएससी पर 6.80 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है, और आप किसी भी सरकार बैंक या आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक एवं एक्सिस बैंक में एनएससी खरीद सकते है, इस तरह से आप 1000 हजार इन्वेस्ट कर सकते है।

Written by Newsghat Desk

PCB full form in Hindi

PCB full form in Hindi

Mutual Fund : म्यूचुअल फंड में निवेश की सोच रहे हैं तो जान लें ये गलतियां पड़ सकती हैं महंगी

Mutual Fund : म्यूचुअल फंड में निवेश की सोच रहे हैं तो जान लें ये गलतियां पड़ सकती हैं महंगी