in ,

Investment Planning For Kids : कैसे करें अपने बच्चे की आर्थिक नींव, अगर ऐसे करेंगे प्लानिंग तो मिलेगी बड़ी कामयाबी

Investment Planning For Kids : कैसे करें अपने बच्चे की आर्थिक नींव, अगर ऐसे करेंगे प्लानिंग तो मिलेगी बड़ी कामयाबी

Investment Planning For Kids : कैसे करें अपने बच्चे की आर्थिक नींव, अगर ऐसे करेंगे प्लानिंग तो मिलेगी बड़ी कामयाबी

 

अगर आप माता-पिता बनने जा रहे हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि बच्चे के जन्म के साथ आपको उसके भविष्य के लिए आर्थिक तैयारी भी शुरू कर देनी चाहिए। तभी आप एक खुशहाल माता पिता बन पाएंगे।

Prepration for your Kids :

Bhushan Jewellers Nov

माता-पिता बनने के साथ साथ आपको आने वाले बच्चे के लिए कुछ फाइनेंशियल प्लानिंग भी करनी पड़ती है आने वाला परिवार का नया सदस्य न केवल आपकी खुशियां बल्कि जिम्मेदारियां भी बढ़ा देता है। इन तरीकों से आप भविष्य के लिए prepare हो सकतें हैं।

अपने घर का बजट दौबारा से तैयार करें और ये निर्धारित कर लें की उसमे और कितनी रकम जोड़ने की जरूरत है। अपनी आय के हिसाब से कम से कम बच्चे के दस साल तक की प्लानिंग कर लें।

निवेश और बचत के जरिए भी धीरे-धीरे फंड इकट्ठा कर सकते हैं क्योंकि हर समय किसी के पास पैसा उपलब्ध हो ये ज़रूरी नहीं होता।

अपने परिवार में प्रत्येक व्यक्ति का हेल्थ बीमा करवाएं क्योंकि महंगाई के इस दौर में आपके और आपके बच्चे को सुरक्षा कवच मिल जाता है।

हेल्थ इंश्योरेंस के प्रोडक्ट्स बच्चे की उम्र के हिसाब से प्लान रखें क्योंकि फैमिली फ्लोटर प्लान को अपनाना अच्छा रहता है क्योंकि इसमें माता-पिता और 25 साल तक की उम्र वाली संतान को कम कीमत पर कवर मिल सकता है।

लॉन्ग टर्म गोल के बारे में जानें

बच्चों की पढ़ाई लिखाई अत्यंत जरूरी है क्योंकि जैसा की आप जानते ही हो की आज के युग में पढ़ाई का खर्च सबसे अहम खर्च है और समय के साथ साथ इसको बढ़ाना भी पड़ता है इसके लिए आप कोई भी इनकम प्लान ले सकते हैं।

सरकारी सिक्योरिटीज (G-Sec) या पोस्ट ऑफिस की स्कीमों में निवेश कर सकते हैं
संतान लड़का हो या लड़की उनकी शिक्षा अच्छी हो इसके लिए आप अपनी बचत के अलावा निवेश की भी प्लानिंग कर सकते हैं जिसके लिए आपके पास काफी ऑप्शन उपलब्ध है जैसे इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड, गोल्ड बॉन्ड या इक्विटी में निवेश कर सकते हैं।

इनके बाद आप अपने बच्चे के उज्वल भविष्य के लिए उचित तैयारी कर सकते है। क्योंकि आपके भविष्य को एक सही दिशा देना आपका अधिकार ही नहीं बल्कि जिम्मेदारी बन जाती है क्योंकि चुनौती भरे इस दौर में आपके बच्चे के भविष्य को बनाना हर माता पिता का सौभाग्य है।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में 7 फरवरी को इन 4 स्थानों पर लगेगा बूस्टर डोज

पांवटा साहिब में 7 फरवरी को इन 4 स्थानों पर लगेगा बूस्टर डोज

पांवटा साहिब में बस अड्डे के पास मिला शव, पुलिस ने शव लिया कब्जे में

पांवटा साहिब में बस अड्डे के पास मिला शव, पुलिस ने शव लिया कब्जे में