IPhone यूजर्स के लिए आया यह कमाल का फीचर, अब स्पैम कॉल्स भी नहीं करेगी परेशान
आजकल यूजर्स को काफी स्पैम कॉल आती रहती है जिनके कारण कई बार बड़ी समस्याएं भी हो जाती है। वही कई बार तो जरूरी मीटिंग के समय भी इन कॉल्स से परेशानी होती है। हालांकि आईफोन यूजर्स के लिए इसमें कुछ राहत है जिसमें की स्पैम कॉल को रोका जा सकता है।
आईफोन यूजर्स चाहे तो इन स्पैम कॉल और मैसेज को बंद कर सकते हैं, क्योंकि एप्पल कंपनी द्वारा यूजर्स को चेतावनी देने के लिए थर्ड पार्टी ऐप की पावर को शामिल किया था।
यदि आप इन थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको iOS 9 या इसके बाद वाले वर्जन का आईफोन उपयोग करना होगा, जिसमें कि कॉल्स को अच्छे से ब्लॉक किया जा सके। आईफोन पर स्पर्म कॉल और मैसेज को किस प्रकार ब्लॉक किया जा सकता है उसके लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स इस प्रकार है :
आईफोन टिप्स और ट्रिक्स:
आईफोन पर स्पैम कॉल्स को कैसे रोके
सबसे पहले स्पैम कॉल्स को फिल्टर करने के लिए एक ऐप सेट करें।
इसके लिए आप ऐप स्टोर पर जाकर ऐसी ऐप डाउनलोड कर सकते है जो स्पैम कॉल्स को चेक कर सकती हो। यूजर चाहे तो कई ऐप डेवलपर से इस फीचर के साथ कई ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें इंस्टॉल कर सकते हैं।
इसके बाद अब आईफोन की सेटिंग में जाएं उसके बाद फोन पर क्लिक करें।
इसके बाद अब कॉल ब्लॉकिंग एंड आइडेंटिफिकेशन पर क्लिक करें।
अब इन एप्स को कॉल ब्लॉक करने के लिए और कॉलर आईडी देने के लिए अनुमति के अंदर ऐप को ऑन या ऑफ करें।
वेरिजोन कॉल फिल्टर
यह कॉल फिल्टर स्पैम कॉल्स को चेक करते हैं और हाई रिस्क वाले स्पैम कॉल्स को वॉयस मेल पर फॉरवर्ड कर ब्लॉक कर देते हैं| कॉल फिल्टर एप आने वाले कॉल को स्क्रीन पर दिखाती है जिससे कि आपको अलर्ट किया जा सके कि यह कॉल कोई स्पैम, रोबोकॉल, या फ्रॉड है। वेरिजोन कॉल फिल्टर एक लाइन के लिए प्रत्येक महीना 2.99 डॉलर चार्ज करता है। इसके फीचर के अंतर्गत कॉलर आईडी, स्पैम लुकअप, व्यक्तिगत ब्लॉक लिस्ट, स्पैम जोखिम मीटर जैसे अन्य फीचर्स शामिल होते हैं।
वहीं इसे आप 3 या अधिक लाइन्स के लिए 7.99 डॉलर प्रति महीने के हिसाब से ले सकते हैं। हालांकि आपको बता दी कि कॉल फिल्टर ड्यूल सिम इनेबल डिवाइस के लिए उपलब्ध नहीं है। वहीं सिम और फिजिकल वेरिजोन सिम दोनों एक ही अवधि में डिवाइस पर एक्टिव हैं।
टी-मोबाइल स्कैम शील्ड
इस ऐप के अंतर्गत आपको टी-मोबाइल के एंटी-स्कैम प्रोटेक्शन जैसे स्कैम आईडी, स्कैम ब्लॉक और कॉलर आईडी कंट्रोल जैसे फीचर प्रदान किए जाते हैं। चाहे कोई कांटेक्ट कांटेक्ट लिस्ट में ना हो फिर भी इसमें आप उसकी बहुत सारी डिटेल्स एक्सेस कर पाएंगे। इसके अंतर्गत आपको फुल कॉलर आईडी एक्सेस पहले से ही स्टैंडर्ड मिलती है आपको सिर्फ इसे ऑन करना है।
हिया – कॉलर आईडी एंड ब्लॉक
इस ऐप के अंतर्गत भी आप स्पैम या रोबोकॉल के साथ रिस्क के बारे में अलर्ट ले सकते हैं जो इसे वॉइस मेल पर भेजता है। इनकमिंग कॉल के साथ यह एक आपको एक मैसेज दिखा दिए जो आपको कॉल के बारे में जानकारी देता है। यह ऐप स्कैम कॉल करने वालों के कलेक्टिड नंबर्स के डाटाबेस पर डिपेंड करता है यह सभी अब आपको ऐप स्टोर पर मिल जाएंगे।
साइलेंस अननोन कॉलर्स
केवल थर्ड पार्टी ऐप ही नहीं बल्कि एप्पल आईफोन का अपना साइलेंस अननोन कॉलर्स फीचर भी कॉल प्राप्त करने में मदद करता है जिन्हें आप नहीं जानते हैं। आपके फोन में iOS 13 या उसके बाद का वर्जन होना जरूरी है।
यह फीचर केवल उन मोबाइल नंबर को ब्लॉक करती है जो आपकी कांटेक्ट लिस्ट में नहीं है। कॉल आपके वॉइस मेल पर जाएगी और आप को कॉल लिस्ट में दिखेगी, लेकिन आप को अननोन कॉल्स को रिसिव करते हुए नोटिफिकेशन से बचाव करने में मदद प्राप्त होगी।
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।
हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।