IPL 2024: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होंगे IPL के दो मुकाबले! 8 दिन रुकेगी पंजाब किंग्स की टीम
IPL 2024: दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में शुमार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Dharamshala Cricket Stadium) में जल्द ही IPL के दो मुकाबले खेले जाने हैं जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।
IPL 2024: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होंगे IPL के दो मुकाबले! 8 दिन रुकेगी पंजाब किंग्स की टीम
बता दें कि पांच मई को पंजाब किंग्स इलेवन की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। जबकि 9 मई को पंजाब का मुकाबला राॅयल चैलेंजर बंगलूरु से होगा।
वहीँ, चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर बंगलूरु से होने जा रहे मुकाबले के चलते पंजाब किंग्स की टीम धर्मशाला में आठ दिन रुकेगी।
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 5 मई को होने वाले मुकाबले के चलते पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम तीन मई को धर्मशाला पहुंच जाएगी।
चार मई को सुबह और शाम के सत्र में दोनों टीमों के बीच अभ्यास होगा। जिसके बाद पंजाब टीम का दूसरा मुकाबला नौ मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगा। जिसके बाद पंजाब की टीम दस मई को वापिस लौट जाएगी।
उधर, एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि धर्मशाला में आईपीएल के दो मैच पांच मई और नौ मई को खेले जाएंगे। जिसके लिए एचपीसीए ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।