Fair deal
in ,

IPO Investment Tips : आईपीओ में निवेश से पहले जान लें ये 7 अहम बातें, कई गुणा बढ़ जाएगा फायदा

IPO Investment Tips : आईपीओ में निवेश से पहले जान लें ये 7 अहम बातें, कई गुणा बढ़ जाएगा फायदा
IPO Investment Tips : आईपीओ में निवेश से पहले जान लें ये 7 अहम बातें, कई गुणा बढ़ जाएगा फायदा
Shubham Electronics
Paontika Opticals

IPO Investment Tips : आईपीओ में निवेश से पहले जान लें ये 7 अहम बातें, कई गुणा बढ़ जाएगा फायदा

 

नए निवेशक निवेश पर अधिक से अधिक रिटर्न प्राप्त करने के लिए आईपीओ में निवेश करने के इच्छुक रहते हैं। लेकिन कई बार जानकारी के आभाव में बड़ा जोख़िम ले बैठते हैं। जिससे बेहतर रिटर्न हासिल करने के स्थान पर मूल राशि को भी संकट में डाल देते हैं। आईपीओ में निवेश करने से पहले हमें ये जान लेना चाहिए कि आईपीओ में निवेश में जितना लाभ संभव है उतनी ही नुकसान की संभावना रहती है।

आज हम यहां जानेंगे की आईपीओ में निवेश करने से पहले हमें कौन कौन सी जानकारी होनी चाहिए ? कौन से महत्वपूर्ण तथ्यों के जानकर हम अपने निवेश पर न केवल जोख़िम कम कर सकते हैं बल्कि अच्छी रिटर्न हासिल कर सकते हैं ? तो आइए सबसे पहले हम जानेंगे कि आईपीओ होता क्या है ?

आइए संक्षेप में जानते हैं कि आईपीओ क्या होता है ?

आईपीओ (IPO) की फुल फॉर्म होती है इनिशियल पब्लिक ऑफर। दरअसल किसी प्राइवेट कंपनी द्वारा बाजार से पैसा जुटाने के लिए आईपीओ लाया जाता है। और आसान शब्दों में कहें तो ये एक प्राइवेट कंपनी को पब्लिक कंपनी में बदलने के प्रक्रिया है।

JPERC 2025
Diwali 02

जब किसी प्राइवेट कंपनी को कारोबार के विस्तार के लिए अधिक पूंजी की जरूरत होती है तो कंपनी प्रबंधन बाजार के पैसा जुटाने का निर्णय लेता है। इसके लिए कंपनी को सबसे पहले शेयर बाजार में लिस्टेड करना पड़ता है।

Diwali 03
Diwali 03

कड़ी औपचारिकताओं से दौर से गुजर कर ही कंपनी आईपीओ ला पाती है। आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी कारोबार के विस्तार, कर्ज समाप्त करने आदि आवश्यकता अनुसार करती है।

अब जब हमने जान लिया है कि आईपीओ क्या होता है, तो अब आगे हम जानेंगे कि वो कौन सी जरूरी बातें हैं जो हमें आईपीओ में निवेश से पहले जान लेनी चाहिए। ताकि अपने निवेश पर जोखिम को कम कर अधिक से अधिक लाभ अर्जित किया जा सके।

आईपीओ सबस्क्राइब करने जा रहे हैं तो पहले जान लें ये सबसे जरूरी बात….

1) अब जब कि हम आईपीओ के बारे में जानकरी हासिल कर निवेश का निर्णय ले चुके हैं तो सबसे पहले हमें ये जान लेना चाहिए कि एक निवेशक के तौर पर हमें केवल लिस्टिंग गेन का लाभ हासिल करने के लिए निवेश करना है या लंबे समय के लिए निवेश करना है ?

2) कई शेयरों पर अच्छा खासा लिस्टिंग गेन लाभ हासिल होता है। जबकि ये जरूरी नहीं होता के ये तेजी की स्थिति लंबे समय के लिए बनी रहे। इसी तरह कुछ शेयर्स की स्थिति इसके विपरित रहती है। इसमें लिस्टिंग गेन लाभ ज्यादा नहीं होता लेकिन लंबे समय के लिए निवेश पर बेहतरीन रिटर्न हासिल होता है।

अगर ये बात जान लेंगे तो फायदे की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी….

3) अधिकतर कंपनियां भविष्य में विस्तार के उद्देश्य के साथ आईपीओ लेकर आती हैं। लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी भी होती हैं जो कर्ज के भंवर से निकलने के लिए आईपीओ लेकर आती हैं। कंपनी को आईपीओ फाईल करते हुए इस बात की जानकारी देनी होती है कि वह आईपीओ के माध्यम से जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल कैसे करेगी ?

4) यहां ध्यान देने लायक बात ये है कि कर्ज मुक्त होने के लिए धन जुटा रही कंपनी की अपेक्षा उन कंपनियों की ग्रोथ की संभावना अधिक रहती है जो क्षमता विस्तार के लिए पूंजी जुटा रही हैं। ऐसे में यदि हम क्षमता विस्तार के लिए पूंजी जुटने वाली कंपनी के आईपीओ में निवेश करते हैं तो लाभ की संभावना कई गुणा बढ़ जाती है।

5) आमतौर पर देखने में आता है कि नए निवेशक केवल ये देख कर किसी आईपीओ में निवेश कर देते हैं कि इन आईपीओ में जाने माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला या राधाकृष्ण दमानी जैसे निवेशक निवेश कर रहे हैं।

जबकि इन दिग्गज निवेशकों और हमारे लाभ हासिल करने के उद्देश्य और रणनीति के साथ ही जोखिम लेने की क्षमता अलग अलग हो सकती हैं। ऐसे में हमें दिग्गज निवेशकों को आंखें बंद करके फॉलो करने के स्थान पर कंपनी के प्रमोटरों और विस्तार नीति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी हासिल करनी चाहिए।

6) उपरोक्त जानकारी हासिल करने के बाद हमें ये जान लेना चाहिए कि आईपीओ लाने जा रही कंपनी का कुल वैल्यूएशन कितना हुआ है ? इसके साथ ही इसकी प्रतियोगी कंपनियों के साथ तुलना कर लेनी चाहिए। इससे हमारे लिए निर्णय लेना आसान होगा।

हम जिस कंपनी के आईपीओ में निवेश की योजना बना रहे हैं उसका P/E रेशियो, P/B रेशियो और कंपनी पर कितना कर्ज है D/E रेशियो जान लेंगे तो निवेश पर जोखिम न्यूनतम हो जाएगा।

7) कई निवेशक आईपीओ में निवेश करने से पूर्व ग्रे मार्केट के रुझान की समीक्षा करते हैं। वे इसी आधार पर आईपीओ पर मिलने वाले फायदे का अनुमान लगाते हैं। उपरोक्त रणनीति शॉर्ट टर्म के लिए तो फायदेमंद साबित हो सकती है, लॉन्ग टर्म के लिए नही। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट लिए कंपनी की फंडामेंटल के आधार समीक्षा कर ही अंतिम निर्णय लिया जाना चाहिए।

 

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने विस्तार पूर्वक जाना की आईपीओ क्या होता है ? आईपीओ में निवेश करने से पहले कौन सी 7 अहम बातों को ध्यान में रखना अति आवश्यक है ? इन बातों को ध्यान में रख हम कैसे निवेश पर जोखिम कम कर लाभ को कई गुणा बढ़ा सकते हैं ?

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरी कार, 4 की मौके पर मौत, मृतकों में सभी लोग स्थानीय 

दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरी कार, 4 की मौके पर मौत, मृतकों में सभी लोग स्थानीय 

पांवटा साहिब में NHM कर्मियों की हड़ताल से चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं

पांवटा साहिब में NHM कर्मियों की हड़ताल से चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं