Bank Requirement: इस बैंक में दसवीं पास के लिए 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती! इतनी मिलेगी सैलरी, ऐसे करें अप्लाई
Bank Requirement: अगर आप भी दसवीं पास है और बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो हम आपके लिए काम की खबर लेकर आये है। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने Office Attendant के 572 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

Bank Requirement: इस बैंक में दसवीं पास के लिए 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती! इतनी मिलेगी सैलरी, ऐसे करें अप्लाई
ऐसे में इच्छुक व योग्य उम्मीदवार opportunities.rbi.org.in पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। फीस भरने की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।

वैकेंसी डिटेल्स :


पद का नाम पदों की संख्या
जनरल 291
ओबीसी 83
ईडब्ल्यूएस 51
एसटी 58
एससी 89
कुल पदों की संख्या 572
ऑफिस वाइज वैकेंसी डिटेल्स :

आरबीआई ऑफिस पदों की संख्या
अहमदाबाद 29
बेंगलुरु 16
भुवनेश्वर 36
चंडीगढ़ 2
चेन्नई 9
गुवाहाटी 52
हैदराबाद 36
जयपुर 42
कानपुर और लखनऊ 125
कोलकाता 90
मुंबई 33
दिल्ली 61
पटना 37
भोपाल 4
कुल पदों की संख्या 572
आयु सीमा और क्वालिफिकेशन
इन पदों के लिए दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे। Graduation या उससे अधिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए और आरक्षित वर्गों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार छूट लागू है।
सैलरी :
46,029 रुपए प्रति माह
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं।
अब होमपेज पर मौजूद “Careers” / “Opportunities@RBI” सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
अब RBI Lateral Recruitment 2025 – Experts से संबंधित नोटिफिकेशन खोलें और अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
नए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड जनरेट करना होगा।
जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।
फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे सब्मिट करें।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!


