in

Jaundice In Himachal: हिमाचल में पीलिया को लेकर एडवाइज़री जारी! अभी तक दो मौतों की पुष्टि

Jaundice In Himachal: हिमाचल में पीलिया को लेकर एडवाइज़री जारी! अभी तक दो मौतों की पुष्टि

Jaundice In Himachal: हिमाचल में पीलिया को लेकर एडवाइज़री जारी! अभी तक दो मौतों की पुष्टि

Jaundice In Himachal: हिमाचल में पीलिया को लेकर एडवाइज़री जारी! अभी तक दो मौतों की पुष्टि

Jaundice In Himachal: जोगिन्द्रनगर क्षेत्र में 10 जुलाई को पीलिया के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15,000 क्लोरीन की गोलियां बांटी जा चुकी हैं और इनका वितरण लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें पीलिया की रोकथाम के लिए हर घर हर सदस्य तक पहुंचेगी ताकि किसी में भी पीलिया के हल्के लक्षण पाए जाने पर समय पर उसका उपचार शुरू किया जा सके।

Jaundice In Himachal: हिमाचल में पीलिया को लेकर एडवाइज़री जारी! अभी तक दो मौतों की पुष्टि

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवियों की मदद भी ली जाएगी। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को समय पर लैब रिपोर्ट देने और जागरूकता के लिए अधिक से अधिक आइईसी गतिविधियों को आयोजित करने पर बल दिया।

उन्होंने बताया कि पीलिया के मामलों की रोजाना रिपोर्ट ली जा रही है। उन्होंने नगर परिषद, पंचायती राज, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा जल शक्ति विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के भी निर्देश दिए ताकि इस बीमारी को नियंत्रित करने में मदद मिल सके।

पीलिया से अभी तक केवल दो मौतों की पुष्टि-सीएमओ
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि हैपेटाईटिस-ए के संक्रमण फैलने के बाद केवल दो लोगों की मृत्यू ही हैपेटाईटिस-ए की वजह से हुई है। पिछले कल जिस रोगी की मृत्यू पीजीआई चंडीगढ़ में हुई थी उसका कारण गंभीर गुर्दे की विफलता( किडनी फेल्यर) थी। उसी तरह इसी क्षेत्र में 18 अगस्त को हुई मृत्यू का कारण गंभीर लीवर की चोट थी। इन दोनों मृत्यू की पुष्टि पीजीआई चण्डीगढ़ की रिपोर्ट से हुई है।

Radhika Beauty 01
Sniffers05
Sniffers05
Bhushan Jewellers 04

क्या है पीलिया रोग
पीलिया एक अत्यधिक संक्रामक लीवर विकार है जो हैपेटाईटिस-ए वायरस के कारण होता है जिससे लीवर मे सूजन होती है व लीवर की सामान्य कार्यप्रणाली प्रभावित होती है। पीलिया का कोई विशेष उपचार नहीं है। पीलिया के लक्षण होने पर कुछ रक्त व मूत्र के परिक्षण की सलाह दी है।

पीलिया होने के कारण
किसी संकमित व्यक्ति के मल से दूषित भोजन या पानी का सेवन करने से, शौचालय जाने के बाद बिना हाथ धोए संक्रमित व्यक्ति के हाथों खाना खाने से, दूषित जल के प्रयोग से, दूषित जल से प्राप्त कच्ची शंख मछली के सेवन से, बिना धोए फल या कच्ची सब्जी के सेवन से।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Himachal News Alert: बनेर खड्ड में मिला अज्ञात शव! शिनाख्त करवाने में जुटी पुलिस

Himachal News Alert: बनेर खड्ड में मिला अज्ञात शव! शिनाख्त करवाने में जुटी पुलिस

Himachal News Update: शार्ट सर्किट से लोहे के एंगल में फैला करंट! पोती के साथ रह रही बुजुर्ग महिला की मौत

Himachal News Update: शार्ट सर्किट से लोहे के एंगल में फैला करंट! पोती के साथ रह रही बुजुर्ग महिला की मौत