JBT Recruitment: हिमाचल में जेबीटी शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती का परिणाम घोषित! सूची जारी
JBT Recruitment: हिमाचल प्रदेश में जेबीटी शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया गया है जिसमें 1122 चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी हुई है।
JBT Recruitment: हिमाचल में जेबीटी शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती का परिणाम घोषित! सूची जारी
बता दें कि नवंबर 2023 में की गई काउंसलिंग के आधार पर हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जेबीटी शिक्षकों के पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की है।
वहीँ काउंसलिंग में जो अभ्यर्थी चयनित हुए है उनके नियुक्ति आदेश संबंधित प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशकों की ओर से अलग से जारी किए जायेंगे।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।
बता दें कि 11 अक्तूबर 2023 को विज्ञापित कुल 1161 पदों के लिए 1122 चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित किया गया है। उपयुक्त अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण 10 पद (2 ओबीसी WFF और 8 एससी WFF) भरे नहीं जा सके।
29 पदों (अनारक्षित-13, EWS-6, SC-6, SC बीपीएल-1, OBC-2 और ST-1) का परिणाम 2023 के CWP संख्या 9043 तथा 2023 के CWP संख्या 9032 और 9035 में उच्च न्यायालय के आदेश के मद्देनजर सुरक्षित रखा गया है।