Jio को BSNL की टक्कर, मार्केट में उतारा ये धांसू प्लान
BSNL का यह सस्ता प्लान, 75 दिन वैलिडिटी के साथ डेटा, अब दिल खोलकर करें कॉलिंग
इन दिनों टेलिकॉम कंपनियों ने प्रीपेड प्लान्स को महंगा किया है। एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और रिलायंस जियो के यूजर्स को अब नए रिचार्ज के लिए ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है।
वहीं, दूसरी तरफ सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने इसी बीच अपना नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। Bsnl ने इस प्रीपेड प्लान की कीमत 94 रुपये है और इसका नाम STV_94 है। बीएसएनएल का यह प्लान जियो के सस्ते प्लान्स को कड़ी टक्कर दे रहा है।
प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स
बीएसएनएल का 94 रुपये वाला प्लान स्पेशल टैरिफ वाउचर 75 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में आपको 3जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में मिलने वाला यह डेटा बिना किसी डेली-डेटा लिमिट के आता है।
कॉलिंग के लिए कंपनी इस प्लान में 100 मिनट ऑफर कर रही है। कॉलिंग मिनट्स को बीएसएनएल के अलावा दूसरे नेटवर्क्स पर भी कॉल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
फ्री कॉलिंग मिनट्स पूरी होने के बाद यूजर्स को एक कॉल के लिए प्रति मिनट 30 पैसे देने होंगे। इस प्लान में आपको 60 दिन के लिए फ्री कॉलर ट्यून सर्विस भी मिलेगी।
वहीं, कंपनी एक 75 रुपये का भी प्लान ऑफर कर रही है। इस प्लान में ग्राहकों को 50 दिन की वैलिडिटी और 2जीबी हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा दिया जा रहा है। वहीं, कॉलिंग के लिए इस प्लान में भी आपको 100 मिनट दिए जायेंगे।
जियो के 75 और 91रुपए वाले प्लान
जियो का 91 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में 3जीबी डेटा (डेली 100MB+200MB) ग्राहकों को दिया जा रहा है। 50 फ्री एसएमएस बेनिफिट वाले इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।
प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। दूसरी तरफ 23 दिन की वैलिडिटी के साथ आने 75 रुपये के प्लान में 2.5 जीबी (डेली 100MB+200MB) ग्राहकों के लिए ऑफर किया जा रहा है।
इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 50 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान के सब्सक्राइबर्स को कंपनी जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी ऑफर कर रही है। कंपनी के ये दोनों प्लान जियो फोन के लिए हैं।
जियो के मेन प्लान्स की बात करें, तो कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ता प्लान 119 रुपये का है। अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट देने वाला यह प्लान 14 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें हर दिन 1.5जीबी डेटा ग्राहकों को मिलेगा मिलेगा।