Jio यूजर्स हो जाएं सावधान Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान हुआ महंगा, जानिए किन यूजर्स को नहीं भुगतना पड़ेगा इसका खामियाजा….
Jio के इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड डाटा के साथ ही वाइस कॉल की सुविधा, एसएमएस और कई सुविधाएं दी जाती थी और अभी भी इन में कोई कटौती नहीं हुई है।
देश की नंबर वन दूरसंचार कंपनी Jio ने अपने यूजर्स को करारा झटका दिया है। क्योंकि आप जानते हैं कि दिसंबर 2021 में रिचार्ज प्लान महंगे हो गए थे और उसके बाद कई रिचार्ज प्लान जोड़े भी जा चुके हैं लेकिन तब से अब तक के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान में कंपनी ने 150 रुपए जोड़ दिए हैं।
अनलिमिटेड डाटा वॉइस कॉल और कॉल जैसी कई सुविधाएं जिओ आपको देता था और अभी भी इनमें किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं है सिर्फ रेट में इजाफा कर दिया गया है।
जान लें किन यूजर्स के लिए बढ़ा दिए गए हैं रेट्स जानिए ?
कंपनी ने इस प्लान की बढ़ोतरी उन यूजर्स के लिए किया है, जो जियो फोन का इस्तेमाल करते हैं जबकि अन्य स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले यूजर्स पर इस बढ़े हुए प्लान का कोई भी असर नहीं होगा।
जैसा कि आप सभी को विदित है कि 6 महीने पूर्व सभी नामी कंपनियों ने टैरिफ प्लान पर 20 से ₹25 बढ़ा दिए थे लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान पर 20 फीसदी तक और बढ़ोतरी कर सकती हैं।
जानें कौन से प्लान की बढ़ी कीमत…..
जियो फोन यूजर्स के सस्ते प्लान 749 रुपए को 150 रुपए महंगा किया गया है या यूं कह दिया जाए कि अब यह रिचार्ज 899 में उपलब्ध होगा,जिसमें यूजर्स को एक साल तक वॉयस कॉलिंग और 24 जीबी तक डेटा, जियो ऐप्स फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता था,प्लान में ये बेनिफिट्स अब भी हैं।
क्या है इस प्लान के लाभ…..
जिओ के इस प्लान में ग्राहकों को 24 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इस महंगे प्लान को खरीदने के अलावा एक और विकल्प आपके पास है वह यह कि यदि आप जिओ का अन्य प्लान 1 साल के लिए लेते हैं तो आपको यह सारे लाभ तो आप को मिलते हैं हैं साथ में आपको पूरे साल की वैलिडिटी ही मिलती है।
जानिए कितने का रिचार्ज प्लान है जो आपको साल भर के सहूलियत देता है।
यदि आप 1499 रुपए की कीमत का प्लान खरीदते हैं तो आपको साल भर मुफ्त सेवाएं तो मिलेगी ही साथ में यदि आप 1999 रुपए में एक जिओ फोन खरीदते हैं तो आपको 2 साल की फ्री कॉलिंग ,48 जीबी डाटा और जिओ ऐप की फ्री सब्सक्रिप्शन कंपनी की ओर से मिलती है।
न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें https://m.facebook.com/newsghatofficial/