Job Fraud In Himachal: सावधान! आप भी हो सकते अगला शिकार! टेलीग्राम एप पर ऑनलाइन जॉब के झांसे में फंसा युवक! 5.30 लाख की ठगी का हुआ शिकार! देखें कैसे
Job Fraud In Himachal: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के डाडासीबा क्षेत्र के युवक ने टेलीग्राम ऐप के माध्यम से ऑनलाइन जॉब की एवज में 5.30 लाख की ठगी का शिकार हुआ है।
जानकारी के अनुसार डाडासीबा क्षेत्र के एक युवक को टैलीग्राम पर घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से पार्ट टाइम नौकरी करने का ऑफर आया। जिसके लिए युवक तुरंत तैयार हो गया।
जिसके बाद ऑनलाइन जॉब दिलाने की ठगी करने वाले शातिरो ने पहले करीब 250 रुपए का बोनस युवक को दिया।
शातिरों के मुताबिक युवकों को इसके तहत कुछ होटलों की प्रोमोशन को ऑनलाइन माध्यम से करना था।
उसने पहले टास्क को पूरा कर लिया, जिसकी एवज में से कुछ रुपए बोनस के रूप में मिले। दूसरे टास्क में 1500 रुपए का बोनस मिला।
इसके बाद के टास्क में बोनस न मिलने और शातिरों द्वारा बोनस की राशि लेने के लिए पैसे देने के लिए कहने पर युवक ने करीब 21-22 अलग-अलग किस्तों में 5.30 लाख रुपए ऑनलाइन माध्यम से शातिरों के खाते में जमा करवा दिए। लेकिन जब उसे ठगी का एहसास हुआ तो उसने मामला दर्ज करवाया।
उधर, साइबर क्राइम पुलिस थाना धर्मशाला के इंस्पैक्टर कमलेश कुमार ने कहा कि मामले की तफ्तीश जारी है। इसमें मोबाइल नंबर वैस्ट बंगाल के ट्रेस हुए हैं और कुछ आईडी की भी जांच जारी है।
साथ ही उन्होंने जनता से ऑनलाइन के माध्यम से किसी भी गतिविधि पर प्रतिक्रिया करने के लिए सख्त इनकार किया ताकि कोई भी व्यक्ति इस तरह की ठगी का शिकार ना हो।