in

Job tips & tricks : अगर तलाश है अपनी मनचाही नौकरी की, अपनाएं ये सात जॉब टिप्स एंड ट्रिक्स..

Job tips & tricks : अगर तलाश है अपनी मनचाही नौकरी की, अपनाएं ये सात जॉब टिप्स एंड ट्रिक्स..

Job tips & tricks : अगर तलाश है अपनी मनचाही नौकरी की, अपनाएं ये सात जॉब टिप्स एंड ट्रिक्स…

 

भारत वर्ष में हर साल लाखों युवा अपनी पढ़ाई पूरी कर अच्‍छी नौकरी के तलाश में दर-दर की ठोकरे खाते हैं लेकिनकिसी की किस्‍मत साथ देती है, तो किसी की नहीं।

एजुकेशन पूरी होने के बाद यदि आप अच्छी नौकरी और अच्छी सैलरी पाना चाहते हो तो आपको एजुकेशन के साथ अच्छी गाइडलाइन की जरूरत भी जोड़ती है जिसको फोलो कर आपको अच्छी नौकरी के अवसर प्राप्त होते हैं।

Bhushan Jewellers Nov

जैसे की…!

अपने पसंदीदा क्षेत्र को चुनें

जॉब्‍स चुनते वक्त सबसे जरूरी बात ये रहती है की आपको क्या काम करना है,किस चीज में आपका इंटरेस्ट ज्यादा है,जिससे आपको अपने भविष्य में अच्छे स्कोप मिल सके और आपका भविष्य उज्जवल बन सके। आपका चुना हुआ क्षेत्र ऐसा होना चाहिए जिसमे आप खुशी खुशी कार्य कर सकें। ऐसा न हो की कुछ समय बाद आपका कुछ समय बाद आपका काम में रुझान कम हो जाए।

अच्‍छा रिज्‍यूम बनाएं

रिज्यूम में आपकी शिक्षा और आपके व्यक्तित्व से जुड़ी सभी जानकारी मौजूद होती है। इसलिए रिज्‍यूम में बिल्कुल सही और सत्य बातें ही लिखनी चाहिए। रिज्यूम आपकी वो पहचान है जिसके आधार पर आपकी नौकरी आधारित होती है। रिज्यूम कम शब्दों में और अधिक जानकारी प्रदान करने वाला होना चाहिए क्योंकि ज्यादा लंबा रिज्यूम पढ़ा नहीं जाता और कई बार कोई महत्वपूर्ण जानकारी बिना पढ़ी रह जाती है।

कंपनियों की लिस्‍ट बनाएं

जॉब ढूंढने से पहले इसी कंपनी की लिस्ट जारी कर ले जो आपके कार्य क्षेत्र से जुड़ी हुई होती है मान लो अगर आपने इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है, तो ऑटो मोबाइल सेक्‍टर में मौजूद टॉप कंपनियों की लिस्‍ट बना लें। अगर आपने डिग्री आईटी की है तो आईटी कंपनियों की लिस्‍ट बनाएं। इसे में जिस संबंधित कॉमेंट में वेकेंसी होती है आप तुरंत उस कम्पनी को ट्रैक कर सकते हैं।

अपना बेहतर नेटवर्क बनाएं

नेटवर्क एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से आपको नौकरी ढूंढने में काफी मदद मिल सकती है जैसे आपके आस पड़ोस में जो लोग नौकरी वाले है जैसे मित्र, संबंधी, सभी लोगों को आपकी नौकरी की आवश्यकता के बारे में बता कर रखें। जैसे ही उनके कार्य क्षेत्र में संस्थान या फर्म में कोई वेकेंसी होगी तो वे आपको तुरंत जानकारी देंगे।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें

सोशल साइट्स पर एक्टिव होने का मतलब केवल अपनी फोटोज को अपलोड करना नही बल्कि लगातार शहर में घट रही अच्छी बुरी घटनाओं पर लगातार नजर रखना है कई बार कंपनी अपनी जॉब वेकेंसी की अपडेट्स सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं जिसके बारे में पता होना जरूरी बन जाता है।

स्पेशलिस्ट बनें

आज के समय में लोग ज्‍यादा जॉब्‍स ऑप्‍शन के लिए बहुत सारी चीजें जानना बहुत जरूरी समझते हैं जिनका फायदा भी है और नुकसान भी। इसलिए किसी एक क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन लाना जरूरी है क्योंकि कभी भी आपको किसी की मदद करनी पड़ सकती है।

इंटर्नशिप को लें सीरियस

इंटर्नशिप का मतलब है की संबंधित क्षेत्र में संपूर्ण जानकारी का होना, इंटर्नशिप के दौरान हम नई से नई जानकारी हासिल करते हैं। ज्‍यादातर युवा इंटर्नशिप को सीरियस नहीं लेते और नौकरी का मौका गवा देते है इसलिए फ्रेशर्स को सलाह दी जाती है की इंटर्नशिप को सीरियस तौर पर की जाए।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

यदि आप पहली बार कर रहे हैं क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई, तो यह है 5 बेहतरीन एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड

यदि आप पहली बार कर रहे हैं क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई, तो यह है 5 बेहतरीन एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड

मशरूम उत्पादन कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवा रहे सेवानिवृत्त बिशन दास

मशरूम उत्पादन कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवा रहे सेवानिवृत्त बिशन दास