in

Jobs In Himachal: हिमाचल में भरें जा रहे 215 पद! 10-12 पास युवक-युवतियों को मिलेगा नौकरी का मौका

Jobs In Himachal: हिमाचल में भरें जा रहे 215 पद! 10-12 पास युवक-युवतियों को मिलेगा नौकरी का मौका

Jobs In Himachal: हिमाचल में भरें जा रहे 215 पद! 10-12 पास युवक-युवतियों को मिलेगा नौकरी का मौका

Jobs In Himachal: हिमाचल में भरें जा रहे 215 पद! 10-12 पास युवक-युवतियों को मिलेगा नौकरी का मौका

Jobs In Himachal: ईवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड हेड ऑफिस शिमला द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 100, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 20, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट वर्धमान के 60 तथा सेल्स एग्जीक्यूटिव गोदरेज के 35 पद अधिसूचित किए हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार आगामी 10 सितम्बर को उप- रोजग़ार कार्यालय जोगिंदर नगर में प्रात: 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक लिया जाएगा।

Jobs In Himachal: हिमाचल में भरें जा रहे 215 पद! 10-12 पास युवक-युवतियों को मिलेगा नौकरी का मौका

इन पदों के लिये पुरूष व महिला दोनों पात्र हैं। इस बारे जानकारी देते हुए प्रभारी उप-रोजग़ार कार्यालय जोगिंदर नगर सुमित ने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी के इन विभिन्न पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं और स्नातक रखी गई है।

Bhushan Jewellers 04

आवेदक की लम्बाई पुरुष वर्ग की 5 फीट 7 इंच और भार 60 किलोग्राम तथा महिला वर्ग की लम्बाई 5 फीट 4 इंच, भार 48 किलोग्राम होना चाहिए तथा अभ्यर्थी की आयु 20 से 36 वर्ष निर्धारित है। चयनित होने के उपरांत आवेदक को प्रतिमाह 12 हजार से 25 हजार रुपये तथा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में 9 हज़ार प्रतिमाह वेतन व इंसेंटिव दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त ईपीएफ, ईएसआई इत्यादि लाभ भी दिये जाएंगे।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Sniffers05
Sniffers05

उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड, रोजग़ार पंजीकरण पत्र व अन्य प्रमाणपत्रों के साथ पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ सहित उप रोजग़ार कार्यालय जोगिंदर नगर में 10 सितम्बर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नियोक्ता के समक्ष साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं।

साथ ही बताया कि चयनित आवेदकों को हिमाचल, पंजाब व हरियाणा में तैनाती दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक ऑनलाइन साइट www.eemis.hp.nic.in पर जाकर कैंडिडेट लॉगइन पर साइन अप करके अपनी लॉगइन आईडी बना लें। लॉगइन आईडी बनने के बाद सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भी करें। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने पर किसी भी प्रकार का दैनिक व यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

HPBOSE: एसओएस की 8वीं व 10वीं-12वीं की परीक्षाएं इस दिन से होगी शुरू! शेड्यूल जारी

HPBOSE: एसओएस की 8वीं व 10वीं-12वीं की परीक्षाएं इस दिन से होगी शुरू! शेड्यूल जारी

Paonta Sahib: उपमंडलीय आयुष कार्यालय सूरजपुर में हुई आरकेएस की बैठक! सर्वसम्मति से बजट पारित

Paonta Sahib: उपमंडलीय आयुष कार्यालय सूरजपुर में हुई आरकेएस की बैठक! सर्वसम्मति से बजट पारित