Fair deal
Dr Naveen
in

Jyotish Tips : ज्योतिष के इन उपायों द्वारा नही रहेगी आर्थिकी परेशानी, अभी करें ये काम….

Jyotish Tips : ज्योतिष के इन उपायों द्वारा नही रहेगी आर्थिकी परेशानी, अभी करें ये काम….
Shubham Electronics
Diwali 01

Jyotish Tips : ज्योतिष के इन उपायों द्वारा नही रहेगी आर्थिकी परेशानी, अभी करें ये काम….

पैसा आज के समय में सबकी प्राथमिकता है हर तरह की सुख सुविधाओं को पाना हर आदमी की जरूरत है लेकिन कई बार ऐसी परिस्थिति बन जाती है की आपकी लाख कोशिशों के बाद भी आपके पास धन रोके नहीं रुकता। अगर ऐसा है तो ये अपनाएं ये ज्योतिषी उपाय और बढ़ाए घर में धन सहित खुशहाली।

Shri Ram

जीवन में हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसके घर हमेशा सुख-समृद्धि, धन-संपति आदि का वास बना रहे, ताकि वह अपने घर-परिवार के साथ एक अच्छा जीवन जी सके।

हर कोई अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए सभी तरह से प्रयास करते हैं लेकिन कई बार मुसीबतें पीछा नहीं छोड़ती है और आपकी तमाम कोशिश करने पर भी आपको सफलता नहीं मिलती इसे में आपका मनोबल भी कमजोर हो जाता है लेकिन आपकी आर्थिक दिक्कत दूर नहीं हो पाती क्योंकि आपकी हर इच्छा को पूरा करने के लिए धन की जरूरत होती है।

इसलिए धन के अभाव में आपका जीवन और भी कठिन होता है आइए आर्थिक दिक्कतों को दूर करके सुख-समृद्धि दिलाने वाले सरल ज्योतिष उपाय के बारे में विस्तार से जानते हैं।

धन-धान्य के लिए करें ये वास्तु उपाय

JPERC 2025
Diwali 02

यदि आपको लगता है कि आपके घर में धन नहीं टिक रहा है तो पैसे की किल्लत को दूर करने और घर में धन का हमेशा भंडारण रखन चाहते हैं तो आपको आपके मकान का ईशान कोण हमेशा खुला साफ सुथरा व पवित्र रखना चाहिए और वहां पर बेकार और अपवित्र समान कभी नहीं रखना चाहिए।

Diwali 03
Diwali 03

धन को हमेशा सही दिशा में रखें

आपके घर में धन में वृद्धि करने के लिए हमेशा अपने पैसे को उत्तर दिशा में रखना चाहिए क्योंकि यदि आप चाहते है की आपके घर में लक्ष्मी का हमेशा वास रहे तो आपको कभी भी आग्नेय कोण में रुपये-पैसे नहीं रखने चाहिए क्योंकि इस दिशा में रखा जाने वाला धन का अक्सर नाश हो जाता है।

फिटकरी का पोछा लगाएं

वास्तु के अनुसार कई बार घर में नकारात्मक उर्जा का होने पर सुख-समृद्धि संभव नहीं हो पाती है और इंसान को हर समय आर्थिक मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।इन दोनों से बचने के लिए पानी में फिटकरी डालकर पूरे घर में पोछा लगाएं।

इस उपाय को सप्ताह में कम से कम 2 दिन जरूर करें।ऐसा करने से न केवल नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर जाती है बल्कि यदि घर में कोई लंबे समय से बीमार चल रहा है तो उसके स्वास्थ्य में भी सुधार आता है। फिटकरी का प्रयोग आप घर में मुख्य द्वार पर काले कपड़े में बांध कर भी कर सकते हैं ऐसा करने से घर में सकारात्मकता आती है।

पैसों की किल्लत दूर करने के लिए करें ये

आर्थिक परेशानी को दूर करने के लिए प्रत्येक गुरुवार को कच्चे दूध में हल्दी डालकर घर के सभी कोनों में हल्के छीटें मारें इस घर से एलके घर में लक्ष्मी का आवागमन होता है तय घर के भंडार धन से भरे रहते हैं।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, न्यूजघाट इस बात का कोई कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नही देता। इसे केवल सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

नगर परिषद की गौशाला में चारे के आभाव से काल का ग्रास बन रहा गौवंश ?

नगर परिषद की गौशाला में चारे के आभाव से काल का ग्रास बन रहा गौवंश ?

Cyber Insurence: जानिए क्या है साइबर इंश्योरेंस ? आ गया ऑनलाइन हेैकर से बचने का तरीका

Cyber Insurence: जानिए क्या है साइबर इंश्योरेंस ? आ गया ऑनलाइन हेैकर से बचने का तरीका