Jayashree Ullal Richest CEO: कौन है जयश्री उल्लाल जिन्होंने सत्या नडेला और सुंदर पिचाई को अमीरी में छोड़ा पीछे
Jayashree Ullal Richest CEO: टेक्नोलॉजी की दुनिया में जब भी भारतीय मूल के वैश्विक लीडर्स की बात होती है तो आमतौर पर सत्य नडेला और सुंदर पिचाई का नाम लिया जाता है। परंतु अब इस सूची में कुछ बदलाव हो गया है।

Jayashree Ullal Richest CEO: कौन है जयश्री उल्लाल जिन्होंने सत्या नडेला और सुंदर पिचाई को अमीरी में छोड़ा पीछे
जी हां, 2025 में इस सूची में एक ऐसी महिला जुड़ गई है जिसने वैश्विक टेक जगत में सबसे अमीर महिला का खिताब हासिल कर लिया है। इन्होंने सत्य नडेला और सुंदर पिचाई जैसे टेक दिग्गज़ों को पीछे छोड़ दिया है। यह नाम है Arista Network CEO Jayshree Ullal का।
नई दिल्ली से अमेरिका तक का सफर
जयश्री उल्लाल का जन्म 27 मार्च 1961 को लंदन में भारतीय मूल परिवार में हुआ। उनके माता-पिता मूल रूप से भारतीय ही थे। उन्होंने अपना बचपन नई दिल्ली में बिताया और वही शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद वे हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका चली गई।


हायर एजुकेशन के बाद उन्होंने संता क्लारा यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत फेयर चाइल्ड सेमीकंडक्टर से की और फिर एडवांस माइक्रो डिवाइसेज में कई महत्वपूर्ण तकनीकी भूमिकाओं में काम किया। इसके बाद उन्होंने Cisco System में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के रूप में काम करते हुए डाटा सेंटर और स्विचिंग प्रोडक्ट बिजनेस को विकसित किया।
Arista Networks के साथ जुड़कर डिजिटल क्रांति को किया बैक सपोर्ट
वह Arista Network से जुड़ी। यह कंपनी क्लाउड नेटवर्किंग कंपनी को हाई स्पीड नेटवर्किंग सॉल्यूशन प्रदान करती है। वर्तमान में जब क्लाउड कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मांग बढ़ने लगी तब जयश्री उल्लाल के नेतृत्व में ही Arista नेटवर्क ने सॉफ्टवेयर ड्रिवन नेटवर्किंग की ओर अपना फोकस बढ़ाया, जिसकी वजह से आज ग्लोबल मार्केट में उनकी कंपनी टॉप कंपनी बनकर उभरी है।

17 साल से जय Jayshree Ullal Arista Network को लीड करती आई है। इन्होंने कंपनी की सफलता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है और आज इसी का नतीजा है कि Jayshree Ullal Net worth लगभग 50,170 करोड़ हो चुकी है। मतलब वह वैश्विक भारतीय मूल के प्रोफेशनल मैनेजर की सूची में नंबर वन पर हैं। इसके अलावा उन्होंने वर्ष 2025 में फर्स्ट जनरेशन की महिला वेल्थ क्रिएटर की सूची में भी अपना नाम शामिल कर लिया है।
जयश्री उल्लाल का सफर अलग क्यों है?
आमतौर पर तकनीकी लीडर्स हमेशा कंज्यूमर बेस्ड प्रोडक्ट्स की वजह से चर्चा में होते हैं। लेकिन जयश्री उल्लाल का सफर इन सबसे काफी अलग रहा। जयश्री उल्लाल कभी भी कंज्यूमर फेंसिंग प्रोडक्ट से नहीं जुड़ी, बल्कि उन्होंने कंजूमर फेसिंग प्रोडक्ट को मजबूत बनाने के लिए बेहतर रास्ते तैयार किए।
क्लाउड नेटवर्किंग सॉल्यूशन दिए, सॉफ्टवेयर एवं नेटवर्किंग की नींव रखी। AI इंफ्रास्ट्रक्चर को सपोर्ट करने वाले नेटवर्क लॉन्च किये। यह क्षेत्र बैकस्टेज क्राफ्ट हैं जो दुनिया भर में डिजिटल युग को समर्थन देते है। इसीलिए जयश्री उल्लाल की सफलता आम नहीं है बल्कि औरों से काफी अलग और खास है।
सबसे अमीर महिला मगर जीवन शैली अत्यंत साधरण
जयश्री उल्लाल भले ही टेक्नोलॉजी और बिजनेस की दुनिया में एक वैश्विक नाम है। लेकिन उनकी जिंदगी बेहद ही सादगी पूर्ण और प्राइवेट रही है। जयश्री उल्लाल विवाहित है और उनके पति टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। हालांकि उन्होंने कभी भी पति को पब्लिक प्लेटफॉर्म या मीडिया इंटरव्यू में सामने नहीं लाया। जयश्री उल्लाल की दो बेटियां हैं और दोनों बेटियां ही निजी माहौल में पली-बढ़ी हैं। जयश्री उल्लाल को काम के अलावा पढ़ना, तकनीकी इंवेंशंस पर रिसर्च करना और शांत जीवन शैली पसंद है।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर जयश्री उल्लाल एक ऐसी प्रेरणादायक संतुलित रणनीतिक है जिन्होंने तकनीकी विशेषज्ञता और दीर्घकालिक नेतृत्व के दम पर आज यह सफलता हासिल की है। उनकी उपलब्धियां व्यक्तिगत नहीं है बल्कि दुनिया भर के पेशेवर और तकनीकी छात्रों के लिए प्रेरणा है।

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!


