Kinnaur Kailash Yatra: किन्नौर कैलाश यात्रा पर गया था दिल्ली का श्रद्धालु! अचानक हुई मौत
Kinnaur Kailash Yatra: किन्नौर कैलाश यात्रा पर गए एक श्रद्धालु की अचानक ही मौत हो गई है। हालांकि मौत किन कारणों से हुई है इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है जिसके बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठ पाएगा।
Kinnaur Kailash Yatra: किन्नौर कैलाश यात्रा पर गया था दिल्ली का श्रद्धालु! अचानक हुई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार 59 वर्षीय अनिल शर्मा पुत्र गोविंद राम, निवासी 4/2747 गली नंबर 4, बिहारी कॉलोनी, शहादरा दिल्ली किन्नौर कैलाश यात्रा पर गए हुए थे। बताया जा रहा है कि यात्रा से लौटने के बाद वह खाना खाकर टेंट में सोने के लिए चले गए।
लेकिन जब वहां पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने अनिल को उठाने की कोशिश की तो उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। लिहाजा रेस्क्यू दल को मामले की जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि अनिल की मौत हो चुकी थी।
उधर, रेस्क्यू दल द्वारा शव को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ पहुंचाया गया है। उधर, कल्पा के एसडीएम डॉ. शशांक गुप्ता ने यात्रा के दौरान श्रद्धालु की मौत की पुष्टि की है।