Kisan Loan Portal: वाह! अब किसानों को धन की कमी नही आएगी आड़े! सरकार की इस पहल से आसन हो जाएगी पैसे से संबंधित मुश्किलें! क्या है असली कारण देखें डिटेल एक क्लिक में..
Kisan Loan Portal: हाल ही में किसानों की फंड संबंधी दिक्कतें खत्म करने तथा सुविधा दिलाने के लिए केंद्र सरकार किसान ऋण पोर्टल (Kisan Rin Portal) लाया गया है।
इससे किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले लोन की रकम जारी करने और किसान तक पहुंचने में तेजी लाने का प्रयास है, और इसका प्रक्रिया ऑनलाइन होने से आवेदन में भी तेजी आ गया हैं।
Kisan Loan Portal: वाह! अब किसानों को धन की कमी नही आएगी आड़े! सरकार की इस पहल से आसन हो जाएगी पैसे से संबंधित मुश्किलें! क्या है असली कारण देखें डिटेल एक क्लिक में..
Kisan Loan Portal: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लिया लॉन्च….
आपको बता दे कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत सब्सिडी वाले ऋण प्राप्त करने में मदद करने के लिए किसान ऋण पोर्टल को 19 सितंबर को लॉन्च किया गया है।
Kisan Loan Portal: डोर-टू-डोर चलेगा ये अभियान
पूसा कॉम्प्लेक्स में कार्यक्रम में डोर-टू-डोर केसीसी अभियान और मौसम सूचना नेटवर्क डेटा सिस्टम (WINDS) पोर्टल का एक मैनुअल भी लॉन्च किया गया हैं।
भारतीय कृषि मंत्रालय के अनुसार किसान ऋण डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान डेटा, लोन वितरण विशिष्टताओं, ब्याज छूट के दावों तथा योजना उपयोग की प्रगति को एक जगह दर्शाने में सफलता हासिल करेगी।
इसकी मदद से सेंट्रलाइज तथा कुशल कृषि लोन के लिए बैंकों के साथ सहज एकीकरण को बढ़ावा मिलने की संभावना है।
Kisan Loan Portal: ये है वर्तमान स्थिति
सरकारी आंकड़ों के अनुसार 30 मार्च तक लगभग 7.35 करोड़ केसीसी खाते हैं, जिनकी कुल स्वीकृत सीमा 8.85 लाख करोड़ रुपये तक है।
सरकार ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान रियायती ब्याज दर पर 6,573.50 करोड़ रुपये का कृषि लोन वितरित हाल ही में किया है।
पीएम-किसान योजना और नॉन केसीसी धारकों केसीसी के लाभों को पहुंचाने के लिए घर-घर अभियान चलाने पर विचार किया जा रहा हैं।
Kisan Loan Portal: सरकार की नई पहल
इसके साथ ही WIND पोर्टल को लेकर मंत्रालय ने कहा है कि मैनुअल मौसम सूचना नेटवर्क डेटा सिस्टम (WINDS) पहल के प्रभाव को बढ़ाता है।
इस पोर्टल को जुलाई में लॉन्च किया गया था, और कृषि संबंधी निर्णय लेने के लिए WIND पोर्टल किसानों के लिए बड़ा मददगार साबित होने वाला है।
इस पोर्टल के जरिए किसान मौसम डेटा एनालिसिस कर पाएंगे, जो उन्हें फसल बुवाई तथा कटाई के लिए सही फैसला लेने में मदद करेगा तथा फसल उत्पादन समेत अन्य जोखिम को कम करने की आवश्यकता है।