Landslide In Himachal: हिमाचल में लैंडस्लाइड से सैंकड़ों सड़कें बंद! चंडीगढ़-मनाली NH पर थमा ट्रैफिक
Landslide In Himachal: हिमाचल प्रदेश में आगामी 6 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में राज्य में बारिश का दौर रुक-रुक कर लगातार जारी है, जिससे जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे हैं। लैंडस्लाइड के चलते सैकड़ो सड़कों पर यातायात थमा हुआ है।
चंडीगढ़-मनाली NH बंद
मंडी जिला में पंडोह बांध में कैंची मोड़ के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर और मलबा आ गया जिससे चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। मार्ग के बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई है। अधिक जानकारी देते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि बहाली के काम में समय लगने की उम्मीद है। नागचला और झिरी में भारी वाहनों को खुली जगहों पर रोका जा रहा है। कमंद-कटौला के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग केवल एलएमवी के लिए खुला है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि केवल आपातकाल के मामले में यात्रा करें और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।

317 सड़कें बाधित

उधर, प्रदेश में लगातार जारी बारिश के कारण किरतपुर-मनाली हाइवे सहित 317 सड़कें बाधित है। इसके अलावा 360 बिजली ट्रांसफार्मर सहित 259 जल आपूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं।