in

LIC की इस स्कीम में करेंगे 28 रुपये का निवेश तो होगा लाखों का फायदा ?

LIC की इस स्कीम में करेंगे 28 रुपये का निवेश तो होगा लाखों का फायदा ?

LIC की इस स्कीम में करेंगे 28 रुपये का निवेश तो होगा लाखों का फायदा ?

LIC की यह पॉलिसी है सभी के लिए बेहद फायदेमंद

देश की जानी-मानी और सबसे बड़ी और पुरानी इंश्योरेंस कंपनी LIC (Life Insurance Corporation) पर आज भी करोड़ों भारतीय भरोसा करते हैं। एलआईसी कई अवसरों पर नए-नए प्लान लोगों के बेहतर भविष्य प्लानिंग के लिए लेकर आती है।

आज हम आपको LIC की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बताएंगे जिसमें आपको बेहद ही कम पैसों में एक अच्छी सेविंग मिलेगी।

LIC की इस पॉलिसी स्कीम की अंतर्गत मात्र 28 रुपए के निवेश करके आप दो लाख रुपए तक का रिटर्न ले पाएंगे। LIC की इस स्कीम का नाम माइक्रो बचत बीमा योजना (Micro Bachat Insurance Policy) है।

यह स्कीम सुरक्षा से और सुरक्षा की दृष्टि से एक अच्छा प्लान है। इसकी खासियत यह है कि यह बीमा धारक की मृत्यु के बाद भी पूरे परिवार को इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) प्रदान करता है साथ ही, परिपक्व (Maturity) होने पर पूरी राशि भी दी जाती है।

Bhushan Jewellers Dec 24

जानें क्या है माइक्रो बचत बीमा योजना

इस पॉलिसी में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 18 से 55 वर्ष की बीच होनी चाहिए। सबसे अच्छी बात है कि इस पॉलिसी में निवेश करने की लिए आपको किसी प्रकार की मेडिकल रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं पड़ती।

यदि कोई व्यक्ति 3 साल तक का प्रीमियम जमा करता है तो उसे 6 महीने की छूट दी जाती है। वही यदि कोई व्यक्ति 5 साल तक का प्रीमियम जमा करता है तो उसे 2 साल तक का ऑटो कवर भी मिलता है।

उस इंसान को 50 हजार से लेकर 2 लाख तक का बीमा भी मिलता है इस स्कीम के तहत आप लोन भी ले सकते हैं। लेकिन उसकी एक शर्त है कि उस व्यक्ति को लोन के लिए 3 साल तक प्रीमियम भरना आवश्यक है। साथ ही, उस व्यक्ति को 10 से 15 साल का इंश्योरेंस प्लान टर्म भी प्रदान किया जाता है।

माइक्रो बचत इंश्योरेंस में कितना करना पड़ता है प्रीमियम का भुगतान..

माइक्रो बचत इंश्योरेंस का प्रीमियम को आप तिमाही, मासिक (Monthly), 6 महीने या सालाना (Yearly) के आधार पर भी चुकाया जा सकता है। इसके साथ ही एक्सीडेंटल बीमे (Accidental Insurance) का भी फायदा मिल जाता है।

यदि कोई व्यक्ति 15 साल की लिए दो लाख की बीमित राशि के लिए पॉलिसी लेता है तो उसे 10,080 रुपए वार्षिक चुकाने पड़ते हैं। और यह राशि ₹28 प्रतिदिन और महीने (30 दिन) के 840 रुपए प्रीमियम की रूप में जमा कराने होते हैं।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

सावधान ! ऑटो इंश्‍योरेंस हो सकता है महंगा, 20% तक बढ़ेंगी दरें

सावधान ! ऑटो इंश्‍योरेंस हो सकता है महंगा, 20% तक बढ़ेंगी दरें

वाह ! अब क्रिप्टो ATM से भी खरीद सकेंगे बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी, जाने कैसे

वाह ! अब क्रिप्टो ATM से भी खरीद सकेंगे बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी, जाने कैसे