Lionel Messi Goat Tour India: लियोनेल मेसी भारतीय दौरे पर! सरकार ने किया स्वागत!, लेकिन अभिनव बिंद्रा ने क्यों जताई नाराजगी?
Lionel Messi Goat Tour India: दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक लियोनेल मेसी (Lionel Messi) दिसंबर 2025 में भारत के ऐतिहासिक दौरे पर आए हैं। यह टूर 13 से 15 दिसंबर के बीच आयोजित किया गया है, जो आज 15 दिसम्बर को अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया है।

Lionel Messi Goat Tour India: लियोनेल मेसी भारतीय दौरे पर! सरकार ने किया स्वागत!, लेकिन अभिनव बिंद्रा ने क्यों जताई नाराजगी?
इस टूर को GOAT INDIA TOUR 2025 का नाम दिया गया है। कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, और दिल्ली में आयोजित यह टूर खेल, संस्कृति और मनोरंजन जगत को एक मंच पर ले आया है।
GOAT Tour India 2025 : मेसी ने किया मुंबई में प्रोजेक्ट महादेव का अनावरण
लियोनेल मेसी के इस GOAT INDIA TOUR 2025 का उद्देश्य केवल भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना नहीं है, बल्कि भारत में फुटबॉल के प्रति जोश और संभावना को उजागर करना है। इस कार्यक्रम में आयोजकों ने अपनी तरफ़ से हर संभव प्रयत्न किया। हालांकि कोलकाता में निराशा ही हाथ लगी।

परंतु हैदराबाद, मुंबई में इस कार्यक्रम को भारी प्रतिसाद मिला। मुंबई में लियोनेल मेसी ने सचिन तेंदुलकर और अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से मुलाकात की। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उनकी पत्नी अमृता फडणवीस के साथ मुलाकात के बाद में लियोनेल मेसी ने महाराष्ट्र में प्रोजेक्ट महादेव (Project Mahadev) का अनावरण भी किया।
दिल्ली है लियोनेल मेसी के दौरे का अंतिम पड़ाव
आज 15 दिसंबर 2025 को लियोनेल मेसी कार्यक्रम के अंतिम दौर पर दिल्ली में है। यहां पहले वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले थे परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बैठक को अंतिम क्षणों में कैंसिल कर दिया गया। अब लियोनेल मेसी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अपने प्रशंसकों से मिलेंगे।

स्टेडियम में मेसी से मिलने के लिए गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली की मुख्यमंत्री और अन्य पॉलिटिकल पर्सनेलिटीज भी जाने वाली हैं। हालांकि एक ओर जहां मेसी के भारत दौरे को उत्साहजनक माना जा रहा है। वही वरिष्ठ खिलाड़ी और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा इस कार्यक्रम से खासा नाराज हैं।
उनका कहना है कि मेसी जैसे दिग्गज की उपस्थिति का लाभ भारत के राजनीतिजज्ञों को खेल के ढांचे को मजबूत करने के लिए करना चाहिए ताकि युवा खिलाड़ी भी विश्व स्तर पर मजबूत प्रतिस्पर्धा दे सके। परंतु भारत में इस आयोजन को केवल ड्रामा का रूप दिया जा रहा है। यह आयोजन सितारों के जश्न को मनाने का आयोजन रह गया है, जहां एक खिलाड़ी की प्रतिभा और उसके अनुभव का उपयोग नहीं किया जा रहा।
अभिनव बिंद्रा ने जताई इस प्रकार के आयोजन से नाराजगी
अभिनव बिंद्रा का कहना है कि भारत की स्पोर्ट्स टीम और ऐसे कार्यक्रमों के आयोजकों को इतने महंगे आयोजन में पैसा खर्च करने की बजाय भारत के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर और निरंतर प्रशिक्षण कार्यक्रम पर निवेश करना चाहिए। ताकि भारत के खिलाड़ी भी मेसी की तरह बन सके।
अभिनव बिंद्रा का सोचना है कि इस प्रकार खिलाड़ी सेलिब्रिटी की आवभगत पर पैसा खर्च करने से बेहतर है कि हम स्थायी खेल का विकास करें। ताकि आने वाले समय में भारत के खिलाड़ी भी वैश्विक प्रतिस्पर्धा कर सके। हालांकि कार्यक्रम के आयोजनों का कहना है कि इस कार्यक्रम का आयोजन केवल एक सितारे का स्वागत करना नहीं है बल्कि खेल के व्यापक विकास और यूथ इंगेजमेंट को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को फुटबॉल के मूल कौशल सीखने, खेल संस्कृति को समझने और खुद को प्रेरित करने का मौका दिया जा रहा है। चाहने वाले लियोनेल मेसी को देखने के लिए स्टेडियम में जुट रहे हैं। लियोनेल मेसी जो फुटबॉल के देवता कहे जाते हैं, युवा जब इसे मिलेंगे इनसे बात करेंगे तो निश्चित ही भारत के युवाओं का फुटबॉल के क्षेत्र में योगदान बढ़ेगा।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!


