Loan लेने के बारे में सोच रहे हैं तो जान लें, SBI, HDFC और ICICI में loan को लेकर आए नए अपडेट, आवेदन करने से पहले जान लें ये अपडेट
अगर आप लोन लेने की सोच रहे हैं तो जान ले की आरबीआई के दिशा निर्देश पर आए दिन नियमों और ब्याज की दरों में बदलाव हो रहे हैं। हाल ही में SBI, HDFC और ICICI में होम लोन को लेकर नए अपडेट आए है। आइए इस बारे में जानें…
RBI की तरफ से रेपो रेट में बदलाव किया गया। इस बढ़ोतरी के बाद बैंकों नें पर्सनल होम लोन, ऑटो लोन और होम लोन की दरों में भी इजाफा किया। मौजूदा समय में सस्ता होम लॉन लेना काफी मुश्किल हो गया है। बैंकों की तरफ से अलग-अलग समय अवधि के लिए ब्याज दरों में बदलाव किया गया।
इन बैंकों से Home Loan लेना हुआ महंगा
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक की तरफ से 8 जून से ही एक्सटर्नल बेंचमार्क लेडिंग रेट को बढ़ाकर 8.6% वार्षिक कर दिया है।

पैसा बाजार डॉट कॉम के अनुसार बैंक अब नौकरीपेशा वाले लोंगो को 35 लाख रूपये तक का होम लोन 7.6% से 8.05% वार्षिक फ्लोटिंग ब्याज दर पर दे रहा है। 35 लाख रूपये से 75 लाख रूपये तक का लोन नौकरीपेशा व्यक्ति को 7.60% -8.20% की ब्याज दर से दिया जाता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा भी 20 करोड़ रूपये तक का होम लोन देता है। पैसा बाजार डॉट कॉम के अनुसार बैंक की होम लोन की ब्याज दर 7.45% से 9.20% तक है। बैंक अधिकतम 30 साल की अवधि के लिए लोन देता है. वही नौकरी पेशा वाले व्यक्ति के लिए ब्याज दर 7.45% -8.80% वार्षिक है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है. इस बैंक ने होम लोन पर न्यूनतम ब्याज दर बढ़ाकर 7.55% कर दी है। नई ब्याज दरों को 15 जून से लागू किया जा चुका है, बैंक नें मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट को 0.20% से बढ़ा दिया।
एचडीएफसी (HDFC) बैंक की तरफ से होम लोन की ब्याज दर 7.55% प्रति वर्ष से शुरू होती है। इस बैंक की तरफ से अधिकतम 10 करोड रुपए तक का होम लोन दिया जाता है। इसकी भुगतान की अवधि 30 साल तक होती है। वही पैसा बाजार डॉट कॉम के अनुसार नौकरीपेशा और गैर -नौकरीपेशा प्रोफेशनल के लिए बैंक 30 लाख का होम लोन महिलाओं को 7.65% – 8.15% की दर से देता है।
न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें।
