in

Loan Defaulter 2023: नहीं चुका पा रहे हैं लोन तो घबराएं नहीं, जान लें क्या हैं आपके अधिकार

Loan Defaulter 2023: नहीं चुका पा रहे हैं लोन तो घबराएं नहीं, जान लें क्या हैं आपके अधिकार
Loan Defaulter 2023: नहीं चुका पा रहे हैं लोन तो घबराएं नहीं, जान लें क्या हैं आपके अधिकार

Loan Defaulter 2023: नहीं चुका पा रहे हैं लोन तो घबराएं नहीं, जान लें क्या हैं आपके अधिकार

Loan Defaulter 2023: अच्छा बुरा वक्त सभी पर आता है। कई बार हम खराब आर्थिक हालातों में समय पर अपने कर्ज की इंस्टॉलमेंट नही दे पाते। ऐसे में कई बार बैंक गलत तरीकों से अनावश्यक दबाव बनाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में जानकारी के आभाव में हम तनाव में आ जाते हैं। आज हम यहां इसी बारे में विस्तार से बात करेंगे।

Loan Defaulter 2023: आरबीआई के कर्ज वसूली एजेंटों के नियमों के मुताबिक कोई भी वसूली एजेंट कर्जदार को परेशान नहीं कर सकता। इसके साथ ही न तो उसे गाली दे सकते हैं और न ही हाथ से हाथ मिला कर लड़ सकते हैं।

Bhushan Jewellers Dec 24

लोन रिकवरी अक्सर लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक से कई तरह के लोन लेते हैं। हर महीने की निश्चित तारीख को कर्ज चुकाना होता है।

Loan Defaulter 2023: कई बार ऐसे मामलों में वसूली करने वाले एजेंटों की मनमानी और जबरदस्ती के कई मामले सामने आ जाते हैं। जिसमें अगर लोग तय तारीख पर कर्ज नहीं चुका पाते हैं तो बैंक उन्हें धमकाता है।

जानकारी के अभाव में लोग कुछ नहीं कर पा रहे हैं। अगर लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगे तो वसूली एजेंट उन्हें परेशान नहीं कर पाएंगे। प्रताड़ित होने पर पुलिस व उपभोक्ता न्यायालय में परिवाद दायर कर मुआवजे की मांग कर सकते हैं।

Loan Defaulter 2023: पहले बैंक रिमाइंडर भेजता है…

पटियाला हाउस कोर्ट के वकील महमूद आलम का कहना है कि अगर आप कर्ज की दो ईएमआई नहीं चुकाते हैं तो बैंक सबसे पहले आपको रिमाइंडर भेजता है।

अगर आप अपने होम लोन की लगातार तीन किश्तों में डिफॉल्ट करते हैं, तो बैंक आपको लोन चुकाने के लिए कानूनी नोटिस भेजता है। लेकिन चेतावनी के बाद भी अगर आपने ईएमआई पूरी नहीं की तो आपको बैंक द्वारा डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाएगा।

धमकाना एक अपराध है

सुप्रीम कोर्ट ने कर्ज की वसूली के लिए एजेंट के जरिए धमकी देना, बदतमीजी करना और परेशान करना अपराध करार दिया है।

अगर कोई रिकवरी एजेंट आपको लोन को लेकर डराता और धमकाता है तो आपको इसकी शिकायत बैंक के साथ-साथ पुलिस स्टेशन में भी करनी चाहिए।

किश्त न चुकाने पर दीवानी विवाद के दायरे में आता है। ऐसे में बैंक या उसका कोई रिकवरी एजेंट डिफॉल्टर के साथ मनमानी नहीं कर सकता है।

Loan Defaulter 2023: क्या नियम है

इसे लेकर कई तरह के नियम बनाए गए हैं। जैसे रिकवरी एजेंट रिकवरी ट्रिब्यूनल में जाकर रिकवरी कर सकते हैं। आरबीआई के मुताबिक लोन एजेंट कोई भी करदाता होता है यानी जिसने कर्ज लिया हो।

सुबह 8 बजे से पहले और शाम 7 बजे के बाद उसे कॉल नहीं कर सकते। इसके बाद भी कई नियम हैं जिनका पालन करना होता है। साथ ही कर्जदारों को अनुचित संदेश न भेजने की भी हिदायत दी है।

Loan Defaulter 2023: बैंक डिफॉल्टर्स का पता कैसे लगाते हैं ?

आपके सभी विवरणों के साथ, बैंक के पास तीन गारंटरों के फ़ोन नंबर और पते हैं। ताकि वह आप तक आसानी से पहुंच सके। भले ही आप अपना पता बदल लें,

Loan Defaulter 2023: कैसे ठीक हो

यदि किसी कर्जदार की मृत्यु हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में बैंक बीमा कंपनी से ऋण की वसूली करता है। इसके अलावा बैंक कर्ज लेने वाले के वारिसों से भी इस कर्ज की वसूली कर सकता है।

अगर आप समय पर कर्ज नहीं चुकाते हैं तो इससे आपका रिकॉर्ड खराब हो जाता है और आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है। ऐसे में आपको अगली बार बैंक से आसानी से लोन नहीं मिल पाएगा।

अगर आपने जुगाड़ के जरिए लोन लिया है तो भी आपको सख्त नियम और शर्तों के साथ ऊंची ब्याज दरों पर कर्ज मिलेगा।

कर्ज नहीं चुकाने पर जेल नहीं होगी

यदि ऋण चुकाने में सक्षम न होने का आपका कारण वास्तविक है, तो ऋण लेने वाले को जेल नहीं होगी। यदि उधारकर्ता की अचानक मृत्यु हो जाती है, और यदि बैंक को पहले ही इस स्थिति का आभास हो जाता है।

तो इस मामले में, बैंक ने पहले ही ऋण का बीमा कर रखा है, जिसका भुगतान उधारकर्ता के परिवार से लिया जाता है। कर्ज की वसूली के दौरान पुलिस को साथ लेना जरूरी है।

Written by newsghat

Insta personal loan for medical emergency 2023: बजाज फिनसर्व इंस्टा पर्सनल लोन मेडिकल इमरजेंसी में बन सकता है वरदान, पढ़ें कैसे

Insta personal loan for medical emergency 2023: बजाज फिनसर्व इंस्टा पर्सनल लोन मेडिकल इमरजेंसी में बन सकता है वरदान, पढ़ें कैसे

Sirmour News: नशा तस्कर से स्मैक के साथ 10.87 लाख नगदी बरामद, पुलिस की SIU टीम को मिली बड़ी सफलता

Sirmour News: नशा तस्कर से स्मैक के साथ 10.87 लाख नगदी बरामद, पुलिस की SIU टीम को मिली बड़ी सफलता