in

Loan Moratorium Tips 2023: लोन की किस्त नही दे पा रहे हैं, घबराएं नहीं बैंक से मांग सकते हैं मौहल, कैसे पढ़ें पूरी डिटेल

Loan Moratorium Tips 2023: लोन की किस्त नही दे पा रहे हैं, घबराएं नहीं बैंक से मांग सकते हैं मौहल, कैसे पढ़ें पूरी डिटेल
Loan Moratorium Tips 2023: लोन की किस्त नही दे पा रहे हैं, घबराएं नहीं बैंक से मांग सकते हैं मौहल, कैसे पढ़ें पूरी डिटेल

Loan Moratorium Tips 2023: लोन की किस्त नही दे पा रहे हैं, घबराएं नहीं बैंक से मांग सकते हैं मौहल, कैसे पढ़ें पूरी डिटेल

Loan Moratorium Tips 2023: आज के समय में लोग प्रॉपर्टी, वाहन आदि तमाम जरूरतों को पूरा करने के लिये लोन लेते हैं और लोन अप्रूवल के बाद जैसे ही आपके अकाउंट में बैंक की तरफ से लोन की रकम भेजी जाती है, फिर उसके बाद ही वापस पे करने के किस्‍त का सिलसिला शुरू हो जाता है।

कई बार ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि आपके लिए किस्‍त दे पाना मुश्किल हो जाता है, और वहीं किस्‍त न देने पर आपको पेनाल्‍टी भरने की जरूरत पड़ जाता है।

Bhushan Jewellers Nov

यदि आप चाहें तब बैंक से लोन मोरेटोरियम के जरिए किस्‍त चुकाने के लिए कुछ समय की मोहलत मांग सकते हैं।

हम आगे जानेंगे कि क्‍या होता है लोन मोरेटोरियम….
Loan Moratorium Tips 2023: लोन मोरेटोरियम क्या होता है ?

आपको लोन मोरेटोरियम में लोन के भुगतान के लिए थोड़ा अतिरिक्त समय दे दिया जाता है। और इसमें व्‍यक्ति को एक निश्चित समय तक किस्‍त नहीं चुकाना होता है, और ऐसे में आर्थिक समस्‍याओं से जूझ रहे व्‍यक्ति को काफी राहत मिल जाती है।

साधारण शब्‍दों में समझें तब आपने यदि कुछ समय के लिए लोन लिया है, तब मोरेटोरियम के जरिए आपको लोन की ईएमआई चुकाने से एक निश्चित समय के लिए राहत मिल जाती है।

Loan Moratorium Tips 2023: मोरेटोरियम कैसे काम करता है ?

आज के समय में मोरेटोरियम के माध्यम से आप अपने लोन की किस्‍त को जरूर रोक सकते हैं, पर इसमें आपकी ईएमआई माफ किसी तरह से नहीं होता है, और न ही उस पर लगने वाले ब्‍याज में आपको किसी तरह की रियायत मिलती है।

यानी जिस पीरियड में आपको लोन की ईएमआई से छूट मिली रहती है, उसमें भी आपको लोन पर लगने वाला ब्‍याज देने की आवश्यकता होती है और लोन की पूरी ईएमआई की तुलना में सिर्फ ब्‍याज का अमाउंट काफी कम होता है।

Loan Moratorium Tips 2023: लोन मोरेटोरियम का फायदा क्या है ?

आज के समय में तमाम लोगों को लगता है कि जब ब्‍याज देना ही है, ऐसे में आखिर लोन मोरेटोरियम का क्‍या फायदा है ?

ऐसे में तब इसका फायदा यह है कि यदि आप सामान्‍य तौर पर ईएमआई स्किप करते हैं, तब ब्‍याज के साथ पेनाल्‍टी भी देने की आवश्यकता साथ ही इससे आपका सिबिल स्‍कोर भी खराब हो जाता है।

लोन मोरेटोरियम से आपको ईएमआई को कुछ समय तक रोकने की मोहलत बैंक की तरफ से मिल जाती है और ऐसे में आपके क्रेडिट स्‍कोर पर कोई असर नहीं पड़ता है।

Loan Moratorium Tips 2023:
मोरेटोरियम के लिए कौन कर सकता है अप्‍लाई ?

अब बात आती है कि लोन मोरेटोरियम के लिए कौन-कौन अप्‍लाई कर सकता है, तब इसका जवाब है कि कोई कंपनी या फिर व्‍यक्ति कोई भी लोन मोरेटोरियम के लिए अप्‍लाई कर सकता है।

यदि आपकी वजह वाजिब है तब आप होम लोन, कार लोन या फिर क्रेडिट कार्ड रीपेमेंट वगैरह किसी के लिए भी आप बैंक से मोरेटोरियम के लिए आसानी से अप्‍लाई कर सकते हैं।

Written by newsghat

Himachal Latest News: शादी से कुछ देर पहले कर दी दहेज की मांग, इंकार करने पर तोड़ी शादी

Himachal Latest News: शादी से कुछ देर पहले कर दी दहेज की मांग, इंकार करने पर तोड़ी शादी

Sirmour News : खाई में गिरा 78 वर्षीय बुजुर्ग, मौत

Sirmour News : खाई में गिरा 78 वर्षीय बुजुर्ग, मौत