Loan Resource app | Loan Resources app
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है। आज के समय में पैसे की जरूरत सभी को कभी कभी न कभी पड़ता है, किसी को पढ़ाई, बाइक होम, बीमारी और अन्य चीजों के लिए लोन लेने की आवश्यकता पड़ता है।
लेकिन आपको आज के समय में लोन लेने के लिए चिंता करने की जरूरत नही है क्योंकि आज के समय में विभिन्न तरह के बैंक के मोबाइल एप्प मौजूद है जिसपर आप बिना बैंक जाए ही आसानी से आवेदन करके आज के समय में लोन प्राप्त कर सकते हैं।
तो चलिए दोस्तो हम आज इस पोस्ट के माध्यम से Loan Resource app के बारे में विस्तार से जानते है।
Loan Resource App क्या है :
आज के समय में बहुत से लोग है जिन्हे घर बैठे लोन की आवश्यकता होती है ऐसे लोगों के लिए लोन प्रोवाइड करने वाली कंपनी अपना वेबसाइट और एप्प बनाया है जिसके माध्यम से यूजर कुछ ही स्टेप में अपनी निजी जानकारी देने के बाद लोन प्राप्त कर सकता है।
जो लोन प्रोवाइड करता है उसे loan respurce app कहा जाता है, आज के समय में अनेक रिसोर्स है जो लोन प्रोवाइड करता है और इसके लिए आपका PAN Card number लिया जाता है।
इसके बाद आपका सिबिल स्कोर देखा जाता है और यदि आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक है तब आपको तुरंत लोन प्रदान कर दिया जाता है।
Loan resource App डाउनलोड कैसे करे :
वर्तमान समय में ऐसे अनेक लोन प्रदान करने वाली मोबाइल app है जिसके माध्यम से आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं जैसे बजाज लोन एप्प, महिंद्रा लोन एप्प, टाटा लोन एप्प, अन्य अन्य बैंक आदि के एप्प आप आसानी से डाउनलोड नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके कर सकते हैं –
• सबसे पहले loan resource app डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपना स्मार्टफोन को ओपन कर लेना होगा।
• अब आप वेबसाइट या फिर प्लेस्टोर में जाकर जो भी लोन एप्प डाउनलोड करना चाहते है उसे डाउनलोड करना होगा।
• आपको अपने मोबाइल फोन डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टॉल कर ले।
• अब इसके बाद आप लोन एप्लिकेशन को ओपन कर ले।
• इसे ओपन करने के बाद आपको अपना खाता इस तरह से पंजीकृत करना होगा।
• इस तरह से आप आसानी से अपने मोबाइल फोन में loan resource app डाउनलोड कर सकते हैं।
Loan resource app में रजिस्टर कैसे करे :
यदि आप आज के समय में लोन लेने के बारे में सोच रहे है तब आपको लोन एप्प में जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा और आप इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते हैं –
• सबसे पहले आपको loan resource app को ओपन करना होगा।
• इसके बाद आप साइनअप या रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन में क्लिक कर दे।
• इसके बाद आप अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, कार्य, एड्रेस और अन्य जानकारी भर दे।
• अब आप केवाईसी के लिए अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर डाल दे।
• इस तरह से अब आपके नंबर में ओटीपी आता है उसे वेरिफाई कर ले।
• और सेव एंड रजिस्टेटर्ड के ऑप्शन में क्लिक कर दे।
• इस तरह से आप आसानी से loan resource app में रजिस्टर कर सकते हैं।
Loan Resource App में लॉगिन कैसे करे :
आज के समय में यदि आप लोन resoutce app में अपने अपना जानकारी के साथ सिग्नअप कर लिया है और आपने अपनी सभी जानकारी भर दिया है ऐसे में आप आसानी से अब लॉगिन कर सकते हैं और इसके लिए निम्न स्टेप को ध्यान में रखना होगा –
• सबसे पहले आप एप्प को ओपन कर ले।
• अब स्टार्ट में लॉगिन आईडी और पासवर्ड मांगता है उसे आप सही से भर दे।
• अब ओटीपी जेनरेट होता है, इस ओटीपी से वेरिफाई कर ले।
• वेरिफाई करने के बाद लॉगिन हो जाता है।
• और इस तरह से आप आसानी से लॉगिन कर सकते हैं।
Loan resource app में पर्सनल लोन कैसे ले :
आज के समय में यदि आप पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे है तब आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा –
• सबसे पहले आप आपको लोन रिसोर्स एप्प को ओपन करना होगा।
• जैसे ही आप ऐप को ओपन करते है फिर आपको लोन आवेदन करने का ऑप्शन दिखाई देता है, उसमे क्लिक करना होगा।
• अब पर्सनल लोन के ऑप्शन में क्लिक कर ले।
• जैस ही आप क्लिक करते है फिर आप कितना लोन लेना चाहते है वह शो हो जाता है क्योंकि आपका pan card number लोन सोर्स एप्प के पास मौजूद होता है जिससे वह अनुमान लगा लेते है कि आपको कितना लोन देना चाहिए।
• जैसे ही लोन में अप्लाई करते है फिर वह अप्रूव के लिए चला जाता है।
• इसके बाद कस्टमर केयर आपकी फाइल पर चेक करके लोन को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है।
• और आपको इस प्रकार से 24 घंटे के अंदर लोन प्रदान कर दिया जाता है।
इंस्टेंट लोन कैसे प्राप्त करे :
आज के समय मे यदि आप इंस्टेंट लोन लेने के बारे में सोच रहे है तब आप सीधे किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से उसकी वेबसाइट या एप्प के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं, तथा आपको अपनी व्यक्तिगत ऋण पात्रता, ब्याज दर तथा देय ईएमआई आदि की जांच कर सकते हैं।
आपको इसके बाद ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और जैसे ही आपका लोन आवेदन एक बार अप्रूव हो जाता है, फिर आपके द्वारा लोन के लिए आवेदन किया गया राशि सीधे आपके बैंक खाते में तुरंत वितरित कर दिया जाता है इस तरह से आप आसानी से आज के समय में इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Loan resource app 2022
आज के समय में यदि आप लोन लेने के बारे में सोच रहे है तब आपको हम इस पोस्ट में ऐसे एप्प के बारे में बताने जा रहे है जिसके माध्यम से आप 24*7 कभी भी लोन प्राप्त कर सकते है।
आपको सबसे पहले निम्न एप्प में जाकर साइनअप करना होगा और अपनी निजी जानकारी भरना होगा और फिर इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड के माध्यम वेरिफाई कर लेना होगा, फिर आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आज के समय में आप निम्न एप्प का उपयोग कर सकते हैं –
•Money View
• Nira
• PaySense
• Buddy Loan
• Dhani
• KreditBee
• India Lends
• Navi
• Home Credit
• CASHe
Loan resource app APK
आज के समय में लोन की आवश्यकता सभी लोगो को पड़ता है और ऐसे में यदि आप आज के समय में लोन लेने के बारे में सोच रहे है तब आसानी से आप नीचे दिए गए ऐप में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और फिर इसके बाद आपको केवाईसी करना होगा।
जब आपका मोबाइल वीडियो कॉल केवाईसी हो जाता है फिर आपका लोन अप्रूवल के लिए आवेदन कर सकते हैं, और यदि आप लोन लेना चाहते हैं तब आप निम्न loan resource app apk का उपयोग कर सकते हैं–
• Carbon (PayLater)
• Branch
• Palmcredit
• FairMoney
• Quick Check
• Aella Credit
• KwikMoney
• EaseMoni
कौन सा ऐप कम क्रेडिट स्कोर के लिए लोन देता है :
आज के समय में यदि आपका कम क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर कम है तब आपको लोन लेने में तकलीफ हो सकता है लेकिन आज के समय में आपको चिंता करने की जरूरत नही है वर्तमान समय में क्रेडी कम क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को आसानी से पर्सनल लोन प्रदान करता है।
एक आवेदन को देखते समय, हम केवल सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर को देखने से परे जाते हैं, इसके साथ ही आपकी संपूर्ण क्रेडिट रिपोर्ट को देख जाता है, और साथ ही आपके द्वारा पूर्व में लिए गए सभी ऋणों को भी देखा जाता है।
आपका यदि कम सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर है तब भी आपको आसानी से लोन प्रदान करता है और उसे चुकाने का पूरा मौका देता है ताकि आपका सिबिल स्कोर भविष्य में बेहतर हो सके।
Loan resource app google :
आप जैस ही यह सर्च गूगल में करते है तब आपको विभिन्न तरह के ऐप और वेबसाइट दिखाई देता है जिसके मदद से आप आज के समय में आसानी से लोन ले सकते हैं।
आप गूगल में बेस्ट है उसी एप्प या वेबसाइट का चुनाव करे ताकि आपको कम इंट्रेस्ट में अच्छा अमाउंट लंबे समय के लिए मिल सके, ऐसे में आप विभन्न लोन का रिव्यू करके ही आप लोन ले, जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें जिससे बाद में अफसोस हो, ऐसे में आप लोन लेते समय ध्यान रखे।
Loan resource app review :
आज के समय में यदि आप लोन लेने के बारे में सोच रहे है तब आपको लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको लोन के बारे में इंक्वायरी कर लेना चाहिए कि किस एप्प में कितना प्रतिशत ब्याज लग रहा है, और कितने महीने या फिर साल के लिए लोन लेते है तब आपको कम ब्याज देने की आवश्यकता होती है आदि के बारे में आप एक बार रिव्यू कर ले।
विभिन्न loan resource app के ब्याज दर, वार्षिक लोन और अन्य चीजों का रिव्यू करके ही आज के समय में लोन लेना चाहिए।