in

Loan Tips : नही मिल रहा लोन ? ये हैं एप्लीकेशन क्लियर कराने के टिप्स

Loan Tips : नही मिल रहा लोन ? ये हैं एप्लीकेशन क्लियर कराने के टिप्स

Loan Tips : नही मिल रहा लोन ? ये हैं एप्लीकेशन क्लियर कराने के टिप्स

आज के समय मे सभी को पैसे की जरूरत होता है, यदि जरूरत के समय आपका लोन अप्रूव ना हो तब यह बहुत ही ज्यादा फ्रस्ट्रेटिंग होता है क्योंकि जब कोई व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई करता है तब यह स्वभाविक है कि उसे लोन की जरूरत होगी, और समय मे उसे पैसे चाहिए। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जो कि आपकी लोन एप्लीकेशन को अप्रूव कराने में मददगार साबित हो सकता है।

यदि आपकी लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हुई है पर आप फिर से लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और लोन पास भी कराना चाहते हैं तब आपको इस टिप्स के बारे में जानना चाहिए।

समझें, लोन एप्लीकेशन क्यों रिजेक्ट हुई ?

Bhushan Jewellers Dec 24

आपको इस बात की जानकारी होना चाहिए कि आपकी लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हुई है तब यह क्यों रिजेक्ट हुआ हैं, आपको इन कारणों का आकलन करना है तथा उस पर काम करना महत्वपूर्ण है। बैंक आमतौर पर, लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट करने के साथ ही आपको उसका कारण भी बताया जाता है, जिससे आप भविष्य के लिए उस खामी को सही करके, दुबारा गलती न करे और खुद को लोन लेने के लिए पात्र बना सकें।

लोन पास नहीं होने के कई कारणों से हो सकते हैं, जैसे- खराब क्रेडिट स्कोर (700 से कम), अपर्याप्त आय, कई लंबित लोन तथा पिछले लोन का भुगतान न करना या फिर देर से भुगतान करना आदि हो सकते हैं। इसके अलावा पैन, व आधार कार्ड आदि जरूरी डॉक्यूमेंट में किसी कमी के कारण भी ऐसा हो सकता है, इसलिए सावधानी बरतें।

एप्लीकेशन रिजेक्ट होने के कारण पर काम करें…

आपको यदि खामी पता है और जिस कारण से एप्लीकेशन रिजेक्ट हुआ है उसे कारण को समझे व उस कमी को दूर करने के लिए काम करें। तथा मान लीजिए आपका लोन खराब कम क्रेडिट स्कोर के कारण रिजेक्ट हुआ है तब आप इसे सुधार करे।

आप इस बात का ध्यान रखे कि EMI आदि का समय पर भुगतान करें, यह क्रेडिट स्कोर को अच्छा करने में मदद करता है और यदि कोई क्रेडिट कार्ड है तब उसका कम उपयोग करें, क्रेडिट कार्ड को बंद न करें तथा आप ना नए के लिए आवेदन न करें।

हमेशा बैंक आपके लंबित लोन की जानकारी कर लेता है एवं आपसे अकाउंट की जानकारी लेता है, और ऐसे में वह चाहेगा कि आप अपनी डिस्पोजेबल आय का 55-60% से अधिक ऋण पर खर्च न करें, और इसका भी ख्याल रखें।

इसके साथ ही, लोन के लिए सभी डॉक्यूमेंट्स सही से तैयार रखें ताकि नाम या पता बेमेल जैसे गैर-वित्तीय कारणों से रिजेक्ट न हो, आप डॉक्यूमेंट को सही से जांच ले। यदि इनमें कोई परेशानी है तब पहले उसे भी सही कर ले।

बार-बार अप्लाई न करें और क्रेडिट स्कोर चेक करते रहें..

आपको इस बात की जानकारी होना चाहिए कि आपको हर बार जब आप लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तब ऋणदाता आपके क्रेडिट इतिहास को अच्छे से चेक शुरू करता है, और प्रत्येक चेक आपके क्रेडिट स्कोर को मामूली रूप से कम करता है।

ऐसे में आप कम समय में कई लोन आवेदन आपके क्रेडिट स्कोर को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है, और आपको इससे बचना है, आपको यह जानने के लिए कि आपके क्रेडिट हिस्ट्री कैसी चल रहा है, यह जानने के लिए आप हर महीने अपने क्रेडिट स्कोर को ट्रैक करना जारी रखें, और मासिक ट्रैकिंग के दौरान आपको लगता है कि आपके क्रेडिट स्कोर के साथ कुछ छेड़छाड़ की गई है, तब आप उसे संबंधित क्रेडिट ब्यूरो के सामने उठा सकते हैं।

स्कोर में सुधार होने पर फिर से आवेदन करें…

आपको ऋण अस्वीकृति के कारण हुए नुकसान के आधार पर आपके क्रेडिट स्कोर को सुधारने में समय लग सकता है, तथा इसमें आमतौर पर चार से 12 महीने लगते हैं। तथा अगर आपके पास पहले से ही 750 से ऊपर एक अच्छा स्कोर है, तब इसे और बेहतर बनाने में कम समय लगता है।

ऋणों के भुगतान में आपकी निरंतरता व अच्छे क्रेडिट व्यवहार से आपको खराब स्कोर में सुधार करने में मदद मिलता है और जब यह सही हो जाए तब फिर आप लोन के लिए अप्लाई करें, और यह उम्मीद है कि इस बार आपका लोन अप्रूव हो जाएगा, क्योकि क्रेडिट स्कोर सही व अच्छा होने पर जल्दी लोन मिल जाता है

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

Canara Bank की नई सुविधा : बिना कार्ड के भी मिलेगा ATM से कैश

Canara Bank की नई सुविधा : बिना कार्ड के भी मिलेगा ATM से कैश

आपके किचन में मौजूद ये 5 चीजें, बचा सकती हैं ओमिक्रोन से

आपके किचन में मौजूद ये 5 चीजें, बचा सकती हैं ओमिक्रोन से