in

Loan Tips : बिना गारंटी ले सकते है 5 लाख तक का Paytm Loan, रोजाना किस्तों में कर सकते है भुगतान

Loan Tips : बिना गारंटी ले सकते है 5 लाख तक का Paytm Loan, रोजाना किस्तों में कर सकते है भुगतान

Loan Tips : बिना गारंटी ले सकते है 5 लाख तक का Paytm Loan, रोजाना किस्तों में कर सकते है भुगतान

आजकल बैंक से लोन लेना पहले की अपेक्षा काफी आसान हो चुका है, लेकिन इसके लिए सबसे जरुरी चीज है कि आपका सिबिल स्‍कोर अच्छा होना चाहिए|

वर्तमान में डिजिटल प्लेटफार्म के द्वारा भी कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही है| गूगल पे (Google Pay) के बाद अब paytm भी अपने यूजर्स के लिए लोन की सुविधा लेकर आया है|

BMB01

5 लाख तक का लोन

देश के छोटे व्यापारियों के लिए paytm 5 लाख तक का लोन ऑफर कर रहा है| यदि आप भी इस लोन को लेने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दे कि आपको इस लोन के लिए कोई गारंटी नहीं देनी होती है वहीं इस लोन को आप डेली बेसिस पर EMI के माध्यम से भी चुका सकते हैं|

Bhushan Jewellers 04

बैंक और एनबीएफसी से की साझेदारी

इस सुविधा को देने के लिए paytm ने कमर्शियल बैंक और एनबीएफसी के साथ साझेदारी कर ली है| यदि आप लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको पेटीएम फॉर बिजनेस एप में ‘मर्चेंट लेंडिंग प्रोग्राम’ (Merchant Lending Program) में जाइए| इसके बाद पेटीएम मर्चेंट की रोजाना की ट्रांजेक्शन्स के बेस पर क्रेडिट वर्दीनेस (Credit worthiness) को चेक कर लेगा|

दस्तावेजों की जरुरत नहीं

आपको बता दे कि यह लोन डिजिटल होगा, इसमें आपको कोई डॉक्युमेंट देने की आवश्यकता नहीं होती है| लोन की री-पेमेंट डेली बेस‍िस पर पेटीएम के साथ मर्चेंट के दैनिक निपटान (Daily Settlement) से ली जाती है| यदि कोई व्यक्ति लोन को समय से पूर्व ही खत्म करना चाहता है तो इस पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा|

इन स्टेप्स के माध्यम से ले सकते हैं लोन

1. सबसे पहले पेटीएम फॉर बिजनेस एप पर जाएं अब वहां होम सेक्शन में ‘बिजनेस लोन’ आइकन पर क्लिक करके उपलब्‍ध ऑफर को चेक करें, अब आप अपनी जरुरत के अनुसार राशि कम कर सकते है|

2. राशि सेलेक्ट करने के बाद आप डिस्बर्स अमाउंट, कुल देय राशि (Total Payable), दैनिक किस्त (Daily Installment) आद‍ि की जानकारी ले सकते हैं|

3. इसके बाद अब चेक बॉक्स पर क्लिक करें, अब ‘Get Started’ पर क्लिक करें| लोन एप्लीकेशन को पूरा करने के बाद अब CKYC से अपना KYC डाटा सबम‍िट कर सकते हैं|

4. इसके बाद यहां मांगी गई जानकारी PAN, जन्मतिथि और ई-मेल आद‍ि दर्ज करें|

5. अब KYC वेरीफाई होने के बाद अपनी लोन एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं अब जैसे ही आपका आवेदन अप्रूव हो जाएगा, लोन की राशि आपके खाते में भेज दी जाएगी|

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 किग्रा चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार…

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 किग्रा चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार…

अब 50 हजार तक वार्षिक आय वाले भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आवेदन, प्रदेश सरकार ने जारी की अधिसूचना

अब 50 हजार तक वार्षिक आय वाले भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आवेदन, प्रदेश सरकार ने जारी की अधिसूचना