Lok Sabha Election: चुनावी ड्यूटी के लिए उत्तराखंड रवाना हुए हिमाचल के 2000 जवान
Lok Sabha Election: हिमाचल प्रदेश के जवान चुनावी ड्यूटी के चलते उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए हैं। जिला सिरमौर से सटे पड़ोसी राज्य उत्तराखंड की पांच सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में चुनाव होने हैं जिसके लिए यहां हिमाचल पुलिस के जवानों की भी तैनाती की जाएगी।
Lok Sabha Election: चुनावी ड्यूटी के लिए उत्तराखंड रवाना हुए हिमाचल के 2000 जवान
इसी के चलते प्रदेश के सभी जिलों से तकरीबन 2000 जवान चुनावी ड्यूटी के लिए उत्तराखंड रवाना हो गए हैं। जिला सिरमौर के संगठन के प्रधान सोमनाथ ठाकुर ने बताया की हिमाचल का होमगार्ड बाहरी राज्यों में पहले भी अपनी सेवाएं दे चुका है।
तेलंगाना इलेक्शन, हरियाणा इलेक्शन और दिल्ली इलेक्शन के बाद अब जवानों की सेवाएं उत्तराखंड में ली जाएगी। संगठन के प्रधान ने हिमाचल सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि हिमाचल का होमगार्ड जवान हर एक क्षेत्र में पुलिस के साथ अपनी सेवाएं देता रहा है।
ऐसे में सरकार द्वारा उन्हें ड्यूटी से न हटाया जाए। क्योंकि होमगार्ड एक ऐसी संस्था है जो सरकार को किसी भी समय किसी भी फील्ड में कभी भी काम आ सकती है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि हिमाचल होमगार्ड के साथ सरकार सौतेला व्यवहार न करें।