Fair deal
in

Mahindra Thar Price : महिंद्रा थार को सिर्फ 691 रूपये में लेकर आएं अपने घर, जानें क्या है कंपनी का ऑफर

Mahindra Thar Price : महिंद्रा थार को सिर्फ 691 रूपये में लेकर आएं अपने घर, जानें क्या है कंपनी का ऑफर
Shubham Electronics
Paontika Opticals

Mahindra Thar Price : महिंद्रा थार को सिर्फ 691 रूपये में लेकर आएं अपने घर, जानें क्या है कंपनी का ऑफर

देश में महिंद्रा थार काफी छाई हुई है साथ ही इसकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है| महिंद्रा थार की बात करें तो जनवरी 2022 में कंपनी के लिए सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल के रूप में उभर कर सामने आई है|

Shri Ram
  • इसकी बिक्री के बारे में बात करें तो भारत में पिछले महीने थार एसयूवी की 4,646 यूनिटस बिकी है| वहीं जनवरी 2021 में इसकी 3,152 यूनिट की बिक्री हुई थी| बिक्री में लगभग 47% की बढ़ोतरी हुई है|

लेकिन इस कार का वेटिंग पीरियड भी करीबन 1 साल से चल रहा है| यानी कि अगर आप आज कार बुक करते हैं तो आपको 1 साल बाद यह कार मिलेगी|

LX और AX ऑप्शनल वेरिएंट है उपलब्ध

महिंद्रा थार दो वेरिएंट LX और AX ऑप्शनल में उपलब्ध हैं इसके LX वैरीअंट के अंतर्गत आपको पेट्रोल और डीजल, दोनों ट्रिम मिल जाते हैं, साथ ही इसमें ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी उपलब्ध होता है| जबकि AX ऑप्शनल में ऐसा नहीं दिया जाता है इसमें आपको सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है|

LX वैरीअंट की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 13,79,309 रुपये (पुणे में एक्स शोरूम) है| वही AX ऑप्शनल की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 13,17,779 रुपये (पुणे में एक्स शोरूम) है|

JPERC 2025
Diwali 02

LX के अंतर्गत आपको कन्वर्टिबल सॉफ्ट टॉप (डीजल एमटी और एटी, पेट्रोल एटी के साथ) और हार्ड टॉप मिलता है| साथ ही इसमें एचवीएसी, टचस्क्रीन, डीआरएल, अलॉयज, 4WD, MLD, BLD और R18 A/T टायर, ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम चालक, ईएसपी, रोल केज, 2 एयरबैग और एबीएस फीचर भी मिलते हैं| AX ऑप्शनल में कुछ फीचर्स एक जैसे हैं लेकिन कुछ फीचर्स अलग भी हैं|

Diwali 03
Diwali 03

691 रुपये प्रतिदिन में आपकी हो सकती है कार

कंपनी की वेबसाइट की मानें तो इसके अनुसार AX ऑप्शनल की प्राइस के आधार पर 20,482 रुपये प्रति माह के हिसाब से ईएमआई शुरू होती है| यदि हर महीने में 31 दिन माने तो प्रतिदिन की कीमत करीबन ₹691 बनेगी| यानी कि आपके ऊपर सिर्फ प्रतिदिन ₹691 का बोझ रहेगा| मात्र ₹691 प्रति दिन में यह कार आपकी हो सकती है|

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

डीसी सिरमौर में पांवटा साहिब में बैठक कर राजस्व अधिकारियों को दिए ये अहम आदेश

डीसी सिरमौर में पांवटा साहिब में बैठक कर राजस्व अधिकारियों को दिए ये अहम आदेश

पांवटा साहिब के आंजभोज में किरनेश जंग ने चलाया कांग्रेस सदस्यता अभियान

पांवटा साहिब के आंजभोज में किरनेश जंग ने चलाया कांग्रेस सदस्यता अभियान