in

MLA विक्रमादित्य को छोड़ सभी विधायकों का गंगाजल से होगा शुद्धिकरण, नाहन में बोले रूमित ठाकुर

MLA विक्रमादित्य को छोड़ सभी विधायकों का गंगाजल से होगा शुद्धिकरण, नाहन में बोले रूमित ठाकुर
MLA विक्रमादित्य को छोड़ सभी विधायकों का गंगाजल से होगा शुद्धिकरण, नाहन में बोले रूमित ठाकुर

MLA विक्रमादित्य को छोड़ सभी विधायकों का गंगाजल से होगा शुद्धिकरण, नाहन में बोले रूमित ठाकुर

यात्रा का विरोध कर रहे लोगों को देवभूमि क्षत्रीय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया जवाब

हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन की मांग लगातार जोर पकड़ रही है। एक ओर जहां देवभूमि सवर्ण मोर्चा व देवभूमि क्षत्रीय संगठन लगातार सवर्ण आयोग के गठन की मांग कर रहा है, तो वहीं सवर्ण समाज द्वारा आरक्षण विरोधी शव यात्रा का अन्य दलित संगठन विरोध भी जता रहे हैं। जिला मुख्यालय नाहन में देवभूमि क्षत्रीय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर ने इसका विरोध जताने वाले लोगों को जवाब दिया है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर 15 नवंबर को राजधानी शिमला से शुरू हुई देवभूमि सवर्ण मोर्चा व देवभूमि क्षत्रीय संगठन की पदयात्रा बुधवार देर शाम जिला मुख्यालय नाहन में पहुंची। पदयात्रा के तहत जातिगत आरक्षण का विरोध करते हुए शव यात्रा भी निकाली जा रही है।

BMB01

देर शाम नाहन पहुंची यात्रा का नेतृत्व कर रहे देवभूमि क्षत्रीय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर ने कहा कि देश का संविधान जितना अन्य लोगों का है, उतना सवर्ण समाज से जुड़े लोगों का भी है, न कि किसी विशेष वर्ग के लिए यह संविधान बनाया गया है। भीम आर्मी द्वारा सवर्ण आयोग के गठन को लेकर शुरू की गई पदयात्रा का विरोध जताने वालों पर रूमित सिंह ठाकुर ने जवाब देते हुए कहा कि देश में केवल एक ही इंडियन आर्मी है।

उन्होंने कहा कि सवर्ण समाज की यह यात्रा शांतिपूर्वक तरीके से आयोजित की जा रही है। न किसी जाति, न किसी धर्म व किसी के अधिकारियों के खिलाफ बोला जा रहा है। केवल प्रदेश में सवर्ण समाज के गठन की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि सवर्ण समाज का इतिहास रहा है, वह न किसी झुका है और न कभी झुकेगा।

Bhushan Jewellers 04

रूमित ठाकुर ने यह भी कहा कि सवर्ण समाज के लोग जातिगत आरक्षण, एट्रोसिटी एक्ट आदि कानूनों से आहत हैं और इन सब कानूनों का शव यात्रा निकालकर हरिद्वार में पिंडदान किया जाएगा। पिंडदान करने के उपरांत आर्थिक आधार पर आरक्षण का गंगाजल हरिद्वार से लाया जाएगा और करीब 800 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद 10 दिसंबर को धर्मशाला शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव किया जाएगा, जहां विधायक विक्रमादित्य सिंह को छोड़कर अन्य सभी विधायकों का गंगाजल से शुद्धिकरण किया जाएगा।

Written by

पांवटा साहिब के इन इलाकों में दो दिन रहेगा पावर कट

पांवटा साहिब के इन इलाकों में दो दिन रहेगा पावर कट

कुलभूषण जाधव मामले में आया नया मोड़, घुटने पर आया पाकिस्तान…

कुलभूषण जाधव मामले में आया नया मोड़, घुटने पर आया पाकिस्तान…