MNREGA Jobs: अब मनरेगा के कामों में नहीं कर सकेंगे हेराफेरी! हिमाचल सरकार ने निकाला ये शानदार समाधान! पढ़ें कैसे रुकेगी हेराफेरी
MNREGA Jobs: केंद्र सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश, राज्य को भी इसे लागू करने के लिए कहा
MNREGA Jobs: हिमाचल प्रदेश की मनरेगा योजना में अब एक नई तकनीक का प्रयोग होगा। ड्रोन, जो कि एक उड़ान यंत्र है, इस योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों की निगरानी और निरीक्षण के लिए इस्तेमाल होगा।
MNREGA Jobs: अब मनरेगा के कामों में नहीं कर सकेंगे हेराफेरी! हिमाचल सरकार ने निकाला ये शानदार समाधान! पढ़ें कैसे रुकेगी हेराफेरी
केंद्रीय सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। इसमें ड्रोन का उपयोग किस प्रकार से किया जाएगा, वह भी उल्लेखित है।
मुख्य रूप से दो प्रकार के ड्रोन का इस्तेमाल होगा – नैनो ड्रोन और माइक्रो ड्रोन। जहां नैनो ड्रोन 250 ग्राम से कम होते हैं, वहीं माइक्रो ड्रोन 250 ग्राम से अधिक लेकिन 2 किलोग्राम से कम होते हैं।
ये ड्रोन योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों की शुरुआती और मध्यवर्ती चरण की निगरानी के लिए उपयोगी होंगे।
अगर कोई शिकायत आती है तो ड्रोन का उपयोग उस शिकायत की जांच में भी हो सकता है। जिससे कि मानव हस्तक्षेप के बिना सच्चाई सामने आ सके।
इसके अलावा, ड्रोन की खरीद पर मनरेगा के फंड का उपयोग नहीं होगा, लेकिन ड्रोन सेवाएं प्रदान करने वाली एजेंसी को हायर किया जा सकेगा और इसके लिए खर्च मनरेगा के प्रशासनिक खर्च में से किया जाएगा।
इससे उम्मीद है कि मनरेगा योजना में होने वाले कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति पर बेहतर नजर रखी जा सकेगी।