Monkeypox: मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी! डब्ल्यूएचओ ने की ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की घोषित
Monkeypox: दुनिया के कई देशों में मंकीपॉक्स संक्रमण के मामले बढ़ने से विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है। अफ्रीकी देशों सहित पाकिस्तान-स्वीडन में भी इस संक्रामक रोग के मामले रिपोर्ट किए गए हैं।
Monkeypox: मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी! डब्ल्यूएचओ ने की ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की घोषित
ऐसे में मंकीपॉक्स के संक्रमण की रफ्तार और रोग की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सभी लोगों को इस बढ़ते खतरे को लेकर सावधानी बरतते रहने की सलाह दी है।
उधर, पड़ोसी देश पाकिस्तान में मंकीपॉक्स संक्रमण के मामले रिपोर्ट किए जाने के बाद अब भारत में भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिलनाडु के डीपीएच ने हवाई अड्डे और बंदरगाह के अधिकारियों को विशेष रूप से सावधान रहने को कहा हैं।
ऐसे में कांगो और मध्य अफ्रीकी देशों से आने वाले यात्रियों की खास निगरानी की जा रही है। गौरतलब है कि साल 2022 में पहली बार भारत में इस संक्रमण के मामले रिपोर्ट किए गए थे। वहीँ, 2022 से अब तक देश में वायरल संक्रमण के 30 मामले दर्ज किए जा चुके है।
हालाँकि वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि भारत में मंकीपॉक्स संक्रमण का जोखिम बहुत कम है। अब चूंकि ये काफी संक्रामक वायरस है और पड़ोसी देशों में पहुंच गया है ऐसे में पहले से अलर्ट होना जरूरी है।