MSC full form in hindi | MSC ka full form in hindi
क्या आप को पता है, कि MSC का फुल फॉर्म क्या है? यदि नहीं पता तो आपने बिल्कुल सही जगह पर क्लिक किया है आज हम इस लेख के जरिए एमएससी के बारे में विस्तृत रूप से जानेंगे जैसे कि एमएससी क्या है? एमएससी का फुल फॉर्म क्या है? एमएससी कोर्स को कौन कौन कर सकता है? एमएससी कोर्स करने के लिए कौन-कौन सी योग्यताएं चाहिए? तथा इसके अतिरिक्त एमएससी कोर्स के बारे में विस्तार रूप से जानेंगे। msc कोर्स के बारे में जानने के लिए आपको इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा। क्योंकि यदि आपने जरा सी भी जल्दी पढ़ने की कोशिश की तो कुछ जानकारियां आप मिस कर जाएंगे। जिससे आपको इस कोर्स के बारे में जानकारी अधूरी ही मिल पाएगी और कभी भी अधूरा ज्ञान सही नहीं होता।
पहले हम यह जान लेते हैं कि आखिर एमएससी होता क्या है-
MSC क्या है ?
एमएससी एक पोस्टग्रेजुएट कोर्स होता है जो कि यह कोर्स 2 साल तक चलता है इस कोर्स का पूर्ण नाम मास्टर ऑफ साइंस है जिसमें रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, तथा प्राणी विज्ञान इसके अतिरिक्त इसमें नर्सिंग जैसे कोर्स शामिल है। इन सभी कोर्सों का ड्यूरेशन टाइम 2 वर्ष का होता है।
आप भी इनमें से किसी कोर्स को चुनकर अपना भविष्य बना सकते हैं। एमएससी कोर्स करने के लिए आपकी योग्यता कम से कम स्नातक होनी चाहिए जो कि 50% अंकों के साथ में आवश्यक है। एमएससी की डिग्री कई विश्वविद्यालयों तथा कालेजों के द्वारा दी जाती है। इसमें आप रेगुलर तथा अनरेगुलर भी कर सकते हैं यह तो कॉलेज व यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है।
यदि आप भविष्य में पीएचडी करने की सोच रहे हैं, तो आपको एमएससी की आवश्यकता जरूर पड़ेगी क्योंकि पीएचडी करने के लिए एमएससी करना अनिवार्य है। कई छात्र एमएससी करके रोजगार हासिल कर लेते हैं लेकिन कुछ ऐसे छात्रों होते हैं जिनको आगे पढ़ना होता है तथा वह पीएचडी कोर्स के लिए अग्रसर होते हैं।
Msc का फुल फॉर्म क्या होता है?
एमएससी का फुल फॉर्म अंग्रेजी में master of science होता है तथा हिंदी में इसका रूपांतरण भी मास्टर ऑफ साइंस होता है।
Msc करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
हमने कुछ निम्नलिखित एमएससी की योग्यताएं बताई हुई है, यदि आप इनमें से सभी योग्यताएं आपके पास है, तो आपके Msc में एडमिशन ले सकते हैं।
सबसे पहले आपके अंक स्नातक में कम से कम 50% होने आवश्यक है, लेकिन यह प्रत्येक कॉलेज में अलग अलग हो सकते हैं। परंतु प्रत्येक कॉलेज 50% अंकों से कम वाले विद्यार्थियों का एडमिशन नहीं लेता है। इसलिए आप के अंक काम से कम 50% या 50% से अधिक होने आवश्यक है।
सभी कालेजों व यूनिवर्सिटीज में एससी sc व ST एसटी के लिए 5% की छूट का प्रावधान दिया गया है।
एमएससी में एडमिशन लेने के लेने के लिए स्नातक डिग्री होनी आवश्यक है।
एमएससी में एडमिशन लेने के लिए कोई कॉलेज या यूनिवर्सिटी द्वारा उम्र की हुई सीमा नहीं रखी है तथा इसके अतिरिक्त सभी कॉलेज यूनिवर्सिटी ने या फिर भारत के सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज में इस कोर्स का सिलेबस समान रूप से रखा है। कुछ भारत में ऐसे भी कॉलेज हैं, जो केवल एमएससी तथा पीएचडी डिग्री करवाते हैं। इसमें छात्रों का यह फायदा होता है, कि एमएससी करने के तुरंत बाद आप उसी कॉलेज में पीएचडी में एडमिशन ले सकते हैं।
Msc की एडमिशन प्रक्रिया क्या है?
वैसे तो एमएससी में एडमिशन लेने के लिए सामान्यता सभी कॉलेज प्रवेश परीक्षा कराते हैं लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे होते हैं। जिनमें छात्रों का एडमिशन मेरिट के हिसाब से लिया जाता है। एमएससी की प्रवेश परीक्षा भारत के कुछ बेहतरीन संस्थान द्वारा ले जाते हैं जैसे TISS व JNUEE जैसे संस्थानो द्वारा ली जाती है।
एमएससी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
एमएससी प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए पहले आपको ऊपर दी गई योग्यता को पूरा करना होगा तभी आप इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। हमने कुछ एसएससी की परीक्षा क्रैक करने के लिए कुछ बिंदुओं के द्वारा समझाया हुआ है।
एम एस सी की परीक्षा क्राय करने के लिए आपको कंप्यूटर पर आधारित प्रश्नों का मॉक टेस्ट देना होगा यदि आप मॉक टेस्ट अच्छे अंकल आते हैं तो आप समझ लीजिए आपका कंप्यूटर सब्जेक्ट कंप्लीट हो चुका है। इस परीक्षा में कंप्यूटर पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए आपको कंप्यूटर को अच्छे से पढ़ना पड़ेगा।
कंप्यूटर के अतिरिक्त इसमें आपको जर्नल एप्टिट्यूड तथा सामान्य विज्ञान की अच्छी तैयारी करनी होगी। जहां तक मेरा अनुभव रहा है, अब तक आपको एमएससी में एडमिशन लेने के लिए इसकी तैयारी दो-तीन साल पहले से शुरू कर देनी चाहिए, जिस से एमएससी में एडमिशन लेने के लिए कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपको अच्छे कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी मिल जाएंगे।
सबसे महत्वपूर्ण होता है, कि जितने भी एमएससी एंट्रेंस एग्जाम में प्रश्न पूछे गए हैं। उनको परीक्षा से पहले रिवाइज करना जिससे आप आपको आईडिया मिल जाएगा। कि किस तरीके से एमएससी की प्रवेश परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं, उसी हिसाब से आप पहले से तैयारी करके परीक्षा दें। प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर आपको उनकी अधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिल जाएंगे।
अभी तक हमने जितनी भी प्रवेश परीक्षाएं दी हैं। उनमें अधिकतर 60% प्रश्न बहुत ही आसान पूछे जाते हैं, तथा 40% प्रश्न अच्छे लेवल के होते हैं।
कौन कौन से कॉलेज हैं जो MSC डिग्री करवाते हैं?
हमने कुछ निम्नलिखित कॉलेजों को एमएससी डिग्री के लिए चुना है-
हम अपनी लिस्ट में सबसे ऊपर उदयपुर यूनिवर्सिटी को रखेंगे यह यूनिवर्सिटी एमएससी कोर्स करवाने के लिए विख्यात है क्योंकि इसमें फीस मात्र 20000 पर ईयर देनी पड़ती है यदि हम बाकी कॉलेजों की तुलना करें तो काफी कम फेस पर करवाती है।
मैं दूसरे नंबर पर यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद को रखूंगा जोकि एमएससी डिग्री के साथ अन्य डिग्रियां भी करवाती है इसकी फीस मात्र ₹9255 प्रतिवर्ष है।
अपनी लिस्ट की तीसरी यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी आती है। इसमें शिक्षा के स्तर से काफी बेहतर है। लेकिन इसकी फीस बाकी यूनिवर्सिटी से थोड़ी सी ज्यादा है, जोकि ₹100000 प्रति वर्ष है।
अब मैं चौथे नंबर पर जैन यूनिवर्सिटी को रखता हूं। यह भी यूनिवर्सिटी शिक्षा के स्तर से काफी बेहतर है। लेकिन इसकी फीस चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से ₹ 2500 रुपए अधिक है। यानी कि 125000₹ मात्र है।
अन्य यूनिवर्सिटी
कलिंगा यूनिवर्सिटी – fee 76000₹
यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद – fee 9255₹
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी – fee 1311₹
गया college – fee 3040₹
Note – इन शिक्षण संस्थानों के अतिरिक्त और भी कई यूनिवर्सिटी तथा कॉलेज है जिनको हमने इस लेख में ऐड नहीं किया।
MSC का syllabus क्या है?
एम एस सी का सिलेबस विषय चुनने के आधार पर अलग अलग हो सकता है जैसे कि हमने कुछ विषयों को निम्नलिखित रूप से दर्शाया है, यदि आप भी इनमें से एमएससी के लिए कोई विषय चुनना चाहते हैं, तो चुन सकते हैं।
MSC computer science
MSc physics
MSc nursing
MSc Zoology
MSc Biotechnology
MSc Biotech chemistry
MSC chemistry
MSc mathematics
MSc microbiology
MSc environment science
MSc geography
MSc IT
MSc data science
MSc forensic science
MSc Earth science
MSc analytical chemistry
MSC degree कितने प्रकार की होती हैं?
जो विद्यार्थी एमएससी कोर्स को रेगुलर नहीं कर सकते, वह इस कोर्स को online कर सकते हैं वैसे तो एमएससी का सिलेबस आमतौर पर देखा गया है, कि भारतीय विश्वविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन तरीके से नहीं कराते हैं। लेकिन forain university इस कोर्स को online मोड में करती हैं। इस कोर्स की अवधि 2 से 5 वर्ष होती है लेकिन जो विदेशी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन इसको उसको कराते हैं तो इसका समय काल 1 से 4 वर्ष तक रहता है। ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों मोड की योग्यता बैचलर डिग्री रखी गई है।
MSC नौकरी का वेतन
एमएससी योग्यता के आधार पर जितनी भी जॉब्स मिलती हैं, उनकी सैलरी एक average सैलरी होती है। पद के अनुसार हमने नीचे कुछ निम्नलिखित वेतन को दर्शाया है।
प्रोजेक्ट असिस्टेंट पद का वेतन ₹3 LPA होता है।
लैब मैनेजर का वेतन ₹3.5 LPA होता है।
फार्मा एसोसिएट का वेतन ₹4.5 LPA होता है।
फूड सेफ्टी एनालिस्ट का वेतन ₹5 LPA होता है।
पेटेंट एसोसिएट का वेतन ₹5 LPA होता है।
सब्जेक्ट एक्सपर्ट का वेतन ₹5 LPA होता है।
MSC का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
हमने कुछ best निम्नलिखित एमएससी के कोर्स निम्न बिंदुओं में दर्शाया है –
MSc Finance
MSc information technology
MSc management
MSc marketing
MSc Mental Health Care
MSc biology
MSc mechanical engineering
MSc computer science
Conclusion
हमने आपको एमएससी के बारे में विभिन्न जानकारियां दी हैं जैसे कि एमएससी का फुल फॉर्म क्या है? एमएससी क्या होता है? एमएससी कोर्स का सिलेबस क्या होता है? एमएससी में एडमिशन लेने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए? एमएससी का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? एमएससी में नौकरी करने पर सैलरी कितनी मिलती है? तथा इसके अतिरिक्त हमने में एडमिशन लेने के लिए विभिन्न कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बारे में बताया है? ऐसे ही इंटरेस्टिंग लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करें। यदि लेख पसंद आया हो, तो हमें कमेंट में अवश्य बताएं और अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें, ताकि उनको भी एम एस के बारे में जानकारी मिल सके।