in

Mudra Loan : बैंक मुद्रा लोन देने से कर रहा आनाकानी, यहां करें शिकायत

Mudra Loan : बैंक मुद्रा लोन देने से कर रहा आनाकानी, यहां करें शिकायत

Mudra Loan : बैंक मुद्रा लोन देने से कर रहा आनाकानी, यहां करें शिकायत

ऐसे कर सकते हैं शिकायत मुद्रा लोन की, जल्द होगा समाधान, जाने क्या है मुद्रा लोन ?

 

Mudra Loan : सरकार द्वारा बिजनेस शुरू करने वाले इच्छुक व्यक्तियों को सरकार द्वारा लोन प्रदान किया जा रहा है। लाखों लोग मुद्रा योजना के माध्यम से इसका लाभ ले चुके हैं। मुद्रा योजना के अंतर्गत इसमें हर प्रकार का लोन मुहैया करवाया जाता है।

इसकी खासियत यह है कि इसमें आप आसानी से लोन ले सकते हैं और किसी प्रकार की ज्यादा कागजी प्रक्रिया नहीं है। लेकिन फिर भी कई बार लोगों कि यह शिकायत रहती है कि बैंक के अधिकारी उनके लोन को अप्रूव नहीं कर रहे हैं। यदि आपके सभी डाक्यूमेंट्स पूरे हैं और फिर भी आपको लोन नहीं मिल पा रहा है तो आप उस बैंक की शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।

Bhushan Jewellers Nov

इसके लिए आप अपने राज्य के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके और अधिक जान सकते हैं। साथ ही सरकार द्वारा हर बैंक के लिए एक नोडल ऑफिसर भी नियुक्त किया गया है जिससे आप शिकायत कर सकते हैं| या अपनी समस्या बता कर समाधान के बारे में पूछ सकते हैं।

ऐसी स्थिति में हम आपको कुछ ऐसे नंबर बता रहे हैं जिनके माध्यम से आप शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

प्रत्येक राज्य के लिए एक टोल नंबर

सरकार द्वारा हर राज्य के लिए एक टोल नंबर उपलब्ध करवा रखे हैं जहां आप लोन के बारे में जानकारी ले पाएंगे।

पश्चिम बंगाल- 18003453344
उत्तराखंड 18001804167
त्रिपुरा 18003453344
उत्तर प्रदेश 18001027788
तमिलनाडु 18004251646
तेलंगाना 18004258933
सिक्किम 18003453988
राजस्थान 18001806546
पंजाब 18001802222
उड़ीसा- 18003456551
दिल्ली- 18001800124
मिज़ोरम 18003453988
कर्नाटक- 180042597777
केरल 180042511222
लक्ष्यद्वीप 0484-2369090
मध्य प्रदेश 18002334035
महाराष्ट्र 18001022636
मणिपुर 18003453988
मेघालय 18003453988
अंडमान-निकोबार- 18003454545
आंध्र प्रदेश 18004251525
अरुणांचल प्रदेश 18003453988
असम 18003453988
बिहार 18003456195
चंडीगढ़ 18001804383
छत्तीसगढ़ 18002334358
दादरा और नागर हवेली- 18002338944
दमन और दीव- 18002338944
गोवा- 18002333202
गुजरात 18002338944
हरियाणा- 18001802222
हिमालय प्रदेश- 18001802222
जम्मू और कश्मीर 18001807087
झारखंड 1800 3456 576

PM मुद्रा योजना क्या है ?

8 अप्रैल 2015 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ( Pradhan Mantri Mudra Yojana) का शुभारंभ किया गया था। इसी योजना के अंतर्गत बिजनेस शुरु करने वाले इच्छुक लोगों को लोन प्रदान किया जाता है। इसकी खास बात यह है कि इसमें आपको किसी प्रकार की गारंटी की आवश्यकता नहीं पड़ती।

तीन तरह के मिलते हैं लोन

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के अंतर्गत 3 तरह के लोन जाते है।

शिशु (Shishu) लोन
किशोर (Kishore) लोन
तरुण (Tarun) लोन

शिशु लोन के अंतर्गत बिजनेस शुरु करने के लिए ₹50,000 तक का लोन प्रदान किया जाता है। वही किशोर लोन के अंतर्गत पचास हजार रुपए से लेकर 5,00,000 रुपए तक लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। यदि अब तरुण (Tarun) लोन की बात करें तो इसमें बिजनेस की विस्तार के लिए 10 लाख रुपए तक के लोन का आवेदन किया जा सकता है।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

अब नाहन मेडिकल कॉलेज में होगा बंटी का पोस्टमार्टम, जांच उलझी

अब नाहन मेडिकल कॉलेज में होगा बंटी का पोस्टमार्टम, जांच उलझी

मंदी के दौर में क्रिप्टोकरेंसी ? मार्केट में आ रही भरी गिरावट, क्या कहते हैं विशेषज्ञ

मंदी के दौर में क्रिप्टोकरेंसी ? मार्केट में आ रही भरी गिरावट, क्या कहते हैं विशेषज्ञ