Mutual Fund Investment : बच्चे भी कर सकते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश
जानिए क्या है इसका पूरा प्रोसेस….
जो निवेश करने वाले व्यक्ति कम जोखिम के साथ एक बेहतर रिटर्न पाने की उम्मीद करते हैं। उन लोगों के लिए म्यूचुअल फंड एक शानदार ऑप्शन रहा है। लेकिन इसमें जोखिम भी बना रहता है इसलिए यदि आप बिना जानकारी के पैसे निवेश करते हैं तो आपको एक बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
इसलिए इसमें पैसे निवेश करने से पहले निवेशक को पर्याप्त जानकारी होना आवश्यक है। बीते कुछ वर्षों में म्यूचुअल फंड में होने वाले लाभों के कारण लोगों का इसमें रुझान बढ़ गया है। यदि एक सही रणनीति और अच्छे तरीके से पैसे को निवेश किया जाए तो यह काफी फायदेमंद रह सकता है। लेकिन क्या आप इस बात से अवगत है कि म्यूचुअल फंड में आपका बच्चा भी निवेश कर सकता है।
इस प्रकार बच्चे भी कर सकते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश (Tips for Investment of Children in Mutual Fund)
इस तरह के निवेश से आपके बच्चे मनी सेविंग और मनी मैनेजमेंट अच्छे से सीख सकते हैं। इसकी खासियत यह है कि इसमें 18 वर्ष की आयु से कम वाले बच्चे भी निवेश कर सकते हैं। लेकिन बच्चों को ऐसा करने से पहले अपने पेरेंट्स से अनुमति लेनी होगी।
इस निवेश को बच्चे के नाम पर ही किया जाता है लेकिन इस को संभालना और इसकी देखरेख उसके माता-पिता के द्वारा ही की जाती है। साथ ही, माता-पिता के हस्ताक्षर के बिना यह निवेश नहीं किया जा सकता। यह पूरी प्रक्रिया बच्चे के 18 वर्ष पूर्ण न होने तक की जाती है। साथ ही, जब निवेश में बढ़ोतरी होती है तो उसके टैक्स की भरपाई भी माता-पिता ही करते हैं।
म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए करना पड़ेगा ये काम
माता पिता और बच्चे के बीच रिश्ते का एक सर्टिफिकेट देना पड़ेगा।
माता-पिता का आयु प्रमाण (Age Proof)
इसके बाद माता-पिता को kyc करवानी होगी। इसके साथ ही बच्चे के 18 वर्ष पूर्ण होने पर उसका केवाईसी भी किया जाएगा।
बच्चे के 18 वर्ष पूर्ण होने पर करना पड़ेगा ये काम
जब बच्चा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ले तो आपको बच्चे के स्टेटस वयस्क में चेंज करवाना होगा। इसकी जानकारी आपको फंड हाउस में देनी पड़ेगी। ध्यान दे कि बच्चों के निवेश के लिए कई प्रकार के स्पेशल प्लान (Special Mutual Fund Plan for Children) भी उपलब्ध है। हाइब्रिड’ या ‘चाइल्ड केयर प्लान’ या ‘चिल्ड्रन गिफ्ट फंड’ जैसे इन प्लान के नाम है। जिसके जरिए बच्चे म्यूचुअल फंड में काफी आसानी से निवेश कर सकते हैं।
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।
हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।