Mutual Fund Investment Tips: Mutual Fund में निवेश करने जा रहें है तो करें इन नियमों का पालन, नहीं तो भविष्य में होगी परेशानी…
Mutual Fund Investment Tips: हमेशा आपको म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले अपनी रिस्क कैपसिटी और रिटर्न गोल्स को एनालाइज कर लेना चाहिए। मान लो आपका आगे के 10 सालों के लिए किसी निश्चित राशि का लक्ष्य है, और आप जोखिम भी उठा सकते हैं।
ऐसे में आप ऐसी स्कीम का चयन कर सकते हैं जहां आपके दोनों पर्पज पूरे हो रहें हो इसके अलावा यह समझें कि जोखिम उठाने के बेसिस पर, और फाइनेंशियल लक्ष्य हासिल करने के आधार पर म्यूचुअल फंड स्कीम में कितना निवेश जरूरी है।
Mutual Fund Investment Tips: Diversification of investment
यदि आप कहें इन्वेस्टमेंट करने जा रहे हैं तो एक ही ऐसे पर सारा इन्वेस्टमेंट करने की बजाय बेहतर होगा कि आप इसे डायवर्सिफाई करें और अलग-अलग स्कीम्स में इन्वेस्ट करें। आपको यह समझना होगा कि एसिड लोकेशन कैसे किया जाए ? इसका बेनिफिट ये होता है कि अगर एक एसेट क्लास में उतार चढ़ाव होता है तो जरूरी नहीं दूसरे में भी हो। आप किसी भारी नुकसान से बच सकते हैं।
Mutual Fund Investment Tips: जरूरत के हिसाब से चुने प्लान…
किसी भी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश से पहले कुछ खास बातें जैसे कि उसका प्रीवियस परफॉरमेंस, मैनेजमेंट एफिशिएंसी और एक्सपेंस रेश्यो की जांच कर सकते हैं। Online के से भी आप म्यूच्यूअल फंड स्कीम्स में कंपैरिजन कर सकते हैं।
Mutual Fund Investment Tips: SIP Investment
अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करते हुए फंड तैयार करना चाहते हैं तो आप इक्विटी फंड में SIP के जरिए इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। SIP यानी कि सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान जिसकी मदद से आपको मार्केट के उतार चढाव के बीच बढ़िया रिटर्न मिल सकता है।
Mutual Fund Investment Tips: Portfolio Analyze
Mutual Fund Investment करने से आपको अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करते रहना चाहिए। इससे आपको ये पता लगता रहता है कि कौन सा इन्वेस्टमेंट आपके गोल के मुताबिक बेहतर परफॉर्म कर रहा है और कौन सा नहीं।
फिर फिर आपके पास ऑप्शन रहता है कि जो खराब परफॉर्म कर रहा है उसे बेहतर फंड में बदल सकते हैं वहीं अगर दूसरा अच्छा परफॉर्म कर रहा है तो उसे आप और हाई रिस्क वाली म्युचुअल फंड स्कीम में बदल सकते हैं ऐसा करने से आपको मार्केट में आ रहे उतार-चढ़ाव की जानकारी समय-समय पर मिलती रहेगी।
न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें।