MyKia App : Kia India द्वारा लॉन्च किया गया MyKia app, ग्राहकों को मिलेगी यह धमाकेदार सुविधाएं
किआ इंडिया (Kia India) द्वारा 7 मार्च को एप्लिकेशन ‘MyKia’ को लॉन्च कर दिया गया है| इस MyKia ऐप में कई सारे फीचर शामिल है जिसके जरिए आप टेस्ट ड्राइव के लिए अनुरोध करना, डिजी-कनेक्ट के से वीडियो कंसल्टेशन, किआ कार बुक करना जैसे कई सारे काम कर सकते हैं|
वही इसमें आपको बुकिंग और ट्रैकिंग सेवाएं, सेवा लागत कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक वाहन स्वास्थ्य जांच (ईवीएचसी) रिपोर्ट, सर्विस एक्सपेंडिटर समरी और सर्विस फीडबैक जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं|
किआ इंडिया (Kia India) द्वारा “माईकिआ रिवार्ड्स” भी पेश किया गया है जिनका इस्तेमाल ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक्स, गैजेट्स, खाद्य और पेय पदार्थों से लेकर विभिन्न ब्रांडों पर कर सकेंगे| साथ ही आप इन रिवार्ड्स का इस्तेमाल फैशन और लाइफस्टाइल, होटल और यात्रा, खेल से लेकर सौंदर्य प्रसाधन और आभूषण तक सभी चीजों के लिए कर सकते हैं|
MyKia ऐप का इस्तेमाल करते हुए ग्राहक इनमें से किसी भी ऑफर्स को सिलेक्ट, एक्टिव और ब्रांड स्टोर पर ऑनलाइन या ऑफलाइन रिडीम कर सकेंगे|
इस एप्लीकेशन पर और भी कई अन्य महत्वपूर्ण विशेषताएं उपलब्ध हैं जिनमें किआ न्यूज, सर्विस नोटिफिकेशन, डिजी वॉलेट, माई कार डैशबोर्ड, डीलर लोकेटर के माध्यम से पसंदीदा डीलर का पता लगाना, टिप्स और एफएक्यू शामिल है।
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|
हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|