

#Nahan : नाबालिग ने साथियों के साथ अपने ही घर में डाला डाका, ले उड़े सोने के आभूषण
–शिकायत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किए पांच आरोपी
नाहन। एक नाबालिग द्वारा साथियों के साथ मिलकर अपने ही घर में डाका डालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कुन्ता देवी निवासी मकान 146/10, मौहल्ला तेलियान, कच्चा टैंक, नाहन, जिला सिरमौर थाना नाहन में शिकायत दर्ज करवाई कि इसने अपने गहने घर में गोदरेज अलमारी के लॉकर में रखे हुए थे। रक्षाबन्धन के दिन इसने गहने पहनने के लिए अलमारी खोली तो गहने लॉकर में मौजूद नहीं थे। इसने घर में पूछा परन्तु कुछ पता नहीं चला।
शिकायतकर्ता ने सन्देह जताया कि इसके घर में इसके नाबालिग बेटे के पास साहिल वर्मा नामक लडक़ा अक्सर आता था। उसने इसके नाबालिग बेटे के साथ मिलकर इसके गहने (गले का सैट-1, झुमके -1 जोड़ा, छोटा मंगलसूत्र 1, एक अन्य मंगलसूत्र, अंगूठी-2 सभी गहने सोने के) चोरी किए हो। उक्त शिकायत पर पुलिस थाना नाहन में मामला दर्ज किया गया।

जिला सिरमौर पुलिस ने उक्त मामले को सुलझाने में सफलता प्राप्त करते हुए पांच आरोपियों साहिल वर्मा, अशोक कुमार, शिवांशु लोहिय़ा, रोहित कश्यप एवं आदिल मोहम्मद, सभी निवासी नाहन को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने मामले की पुष्टि की है।
