in

NIA की बड़ी कारवाई, लश्कर से लिंक के आरोप में हिमाचल के आईपीएस अरविंद नेगी गिरफ्तार….

NIA की बड़ी कारवाई, लश्कर से लिंक के आरोप में हिमाचल के आईपीएस अरविंद नेगी गिरफ्तार….

NIA की बड़ी कारवाई, लश्कर से लिंक के आरोप में हिमाचल के आईपीएस अरविंद नेगी गिरफ्तार….

 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हिमाचल कैडर के आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय सिंह नेगी को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी लश्कर-ए-तैयबा को एनआईए की गोपनीय सूचना लीक करने के मामले में हुई है।

हिमाचल लौटने से पहले लंबे अरसे तक अरविंद दिग्विजय सिंह अपनी सेवाएं राष्ट्रीय इन्वेस्टीगेशन एजेंसी में बतौर एसपी दे रहे थे।

Bhushan Jewellers Dec 24

6 नवंबर 2021 को लश्कर-ए-तैयबा के समर्थक ओवरग्राउंड वर्कर्स नेटवर्क के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। इसी मामले में आरोप था कि नेगी द्वारा ओवर ग्राऊंड वर्कर आतंकी संगठनों को सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक नेगी से पहले एनआईए द्वारा 6 गिरफ्तारियां हो चुकी थी। नेगी के हिमाचल वापस लौटने के बाद एनआईए ने जांच तेज की थी। एनआईए के मुताबिक नेगी के ठिकानों पर छापेमारी में कई ऐसे दस्तावेज मिले, जो एनआईए की गोपनीय जानकारी से जुड़े हुए थे।

एनआईए ये भी दावा कर रही है कि अनेक सूचनाएं ओवरग्राउंड वर्कर तक या फिर आतंकी संगठन तक नेगी के माध्यम से ही पहुंचती थी। उल्लेखनीय है कि हिमाचल में नेगी के एक कॉन्टैक्ट से भी एनआईए ने पूछताछ की थी। हाल ही में हिमाचल पुलिस मुख्यालय ने नेगी को सुंदरनगर शराब प्रकरण में गठित की गई एसआईटी में भी शामिल किया था।

एनआईए के प्रवक्ता ने शुक्रवार देर शाम नेगी की गिरफ्तारी को लेकर भी जानकारी मीडिया से साझा की। प्रवक्ता ने ये भी कहा कि आईपीएस में नेगी का प्रमोशन 2011 में हुआ था।

Written by Newsghat Desk

अगर SBI या HDFC में है आपका खाता तो होगा फायदा ही फायदा, जाने कैसे ?

अगर SBI या HDFC में है आपका खाता तो होगा फायदा ही फायदा, जाने कैसे ?

दर्दनाक : आठवीं की छात्रा ने निगला जहर, उपचार के दौरान मौत…

दर्दनाक : आठवीं की छात्रा ने निगला जहर, उपचार के दौरान मौत…